सीहोर। जिले में एक ही दिन में दो अलग-अलग डूबने की घटनाएं हुईं। पहली घटना जिले के आष्टा स्थित पार्वती नदी में हुई। यहां पर एक 18 वर्षीय युवक पार्वती नदी में नहाने गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना जिले के भैरूंदा स्थित अंबड़ नदी में हुई। यहां पर गणेेश विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जिससेे वह डूब गया। खबर लिखे जाने तक दूसरे व्यक्ति कोे खोजा नहीं जा सका था।
पार्वती नदी में नहाने गया, तभी डूबकर हुई मौत-
आष्टा के भोईपुरा निवासी युवक अरशान ऊर्फ आर्शु पिता सलीम 18 वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन दोपहर लगभग 1 बजे पार्वती नदी पर पुल के पास नहा रहा था। इसी दौरान अचानक पानी के अत्यधिक भराव में संभल नहीं पाया और गहरेे पानी में जाने से डूब गया। घटना की खबर लगते ही पूल पर लोगों का जमावड़ा हो गया और सब अपने-अपने तरीके से बचाने एवं युवक को तलाशने का प्रयास करते रहे। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन भी पहुंच गया। लगभग 2 बजे के आसपास गोताखोरों की टीम ने डूबे हुए युवक को ढूंढ निकाला और तत्काल आष्टा सिविल अस्पताल में ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिकी जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर से स्थानीय प्रशासन की पोल खोल दी है। पार्वती नदी के पुल पर शटर लगी होने से नदी में अत्यधिक पानी भरा हुआ है। इसके बाद भी रोजाना नगरपालिका की अनदेखी के चलते अनेकों लोग दिन में नहाते हुए देखे जा सकते हैं। आश्चर्य की बात है कि इसके बाद भी नगरपालिका और पुलिस प्रशासन ने इन नहाने वालों पर रोक नहीं लगाई। इस उदासीनता का खामियाजा फिर एक परिवार को उठाना पड़ा। आपको बता दें कि बीते वर्षों में भी इस त्यौहार पर शहर में युवकों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी प्रशासन सजक क्यों नहीं रहता? आखिर इस तरह की घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार हैं।
अंबड़ नदी में डूबा 20 वर्षीय युवक –
सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील स्थित अंबड़ नदी में भी एक 20 वर्षीय युवक डूब गया। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान अकावलिया चींटीखेड़ा रोड निवासी गोपाल पिता चंदर उम्र 19 वर्ष युवक अंबड़ नदी में प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गया था, तभी वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। खबर मिलतेे ही भैरूंदा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों एवं एनडीआरएफ की टीम को भी यहां बुलाया गया। रात होने के कारण काफी परेशानियां भी आईं। हालांकि भैरूंदा थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर मौजूद रहीं। समाचार लिखेे जानेे तक युवक का पता नहीं चल सका था।