रेहटी। नर्मदा नदी को दूषित होने से बचाने, उत्खनन रोकने सहित प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ से प्रकृति को बचाने के लिए एक अनोखी यात्रा निकाली जा रही है। दादागुरू (धूनी वाले) द्वारा इस यात्रा की शुरुआत 17 अक्टूबर 2020 से की गई थी। यात्रा अनवरत जारी है। 23 जनवरी 2023 को यात्रा सीहोर जिले के सलकनपुर पहुंची। इस दौरान यात्रा की भव्य अगवानी की गई। यात्रा में 30 से 40 लोग लगातार चल रहे हैं। इसके अलावा यात्रा का जहां भी पड़ाव होता है वहां के लोग इसमें शामिल हो जाते हैं। दादागुरू द्वारा निकाली