
सीहोर। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के तत्वाधान में सोमवार को बड़ी संख्या में सचिवों के द्वारा ग्राम पंचायत खामखेड़ा बैजनाथ के निलंबन की कार्रवाई को समाप्त कर बहाल करने की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष महेश राठौर ने बताया कि ज्ञापन में हमारे सभी साथियों ने प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम ग्राम पंचायत खामखेडा बैजनाथ मे दिनांक 14/10/2022 को हरदीप सिंह डंग मंत्री नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण विभाग की उपस्थिति में कुछ ग्रामीणजनों द्वारा सर्वे कार्य हेतु कोई कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित नहीं होने संबंधी शिकायत की गई थी जबकि उक्त ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय दल ने कर्तव्य परायणता के साथ सर्वे कार्य पूर्ण किया है, जिसे अनुविभागीय अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी नायब तहसीलदार महोदया आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया है। कुछ ग्रामीणों द्वारा सर्वे नहीं करने की झूठी शिकायत आधार पर कलेक्टर द्वारा कैलाश बागदान को नाराजगी व्यक्त करते हुये आदेश के 705 / दिनांक से निलंबित कर दिया गया है। निवेदन है कि ग्राम खामखेडा बैजनाथ मे ग्रामीणों के दो गुट है तथा उनकी व्यक्तिगत आपसी रंजिश के कारण शिकायत की गई यो जबकि सर्वेक्षण कार्य गभीरता से किया गया है तथा सीहोर जिला कार्यालय से प्राप्त गुगल फार्म ने उक्त परिवारों के सर्वेक्षण दर्ज है जिसका प्रिन्ट संलग्न है। ग्राम में विभिन्न योजनाओं के कुछ अपात्र व्यक्तियों द्वारा भी मंत्री के समक्ष नकारात्मक जवाब दिया। ग्राम पंचायत खामखेड़ा बैजनाथ में अधिकांश परिवार में भी है। अत: अधिक भूमि होने से संबल पेंशन बीपीएल कार्ड आदि योजनाओं में अपात्र होने से शिविर में कुछ ग्रामीणों ने आक्रोश दिखा। हम सभी सचिव साथी पूर्ण निष्ठा से काम कर रहे है, परन्तु कार्य के दौरान यदि कुछ ग्रामीणों द्वारा असत्य मौखिक शिकायत की जाती है तो उसको आधार बनाकर निलंबन जैसी कार्रवाई प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है। निलंबन की कार्रवाई से अन्य पंचायत सचिवों का मनोबल गिर रहा है तथा उनकी कार्य क्षमता पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने अपील की है कि सचिव कैलाश बागवान के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई को समाप्त कर उन्हें शीघ्र बहाल करें। इस मौके पर लखनलाल गौर ब्लाक अध्यक्ष सीहोर दिलीप मेवाड़ा, ब्लॉक् अध्यक्ष आष्टा, विजय त्यागी मांगीलाल महेंद्र ,लखन सिंह आदि शामिल थे।