Sehore News : पुलिस कार्रवाई से जुआं, गांजा सहित अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप
रेहटी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार की धरपकड़, चलाया जन-जागरूकता अभियान
रेहटी। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के कारण रेहटी तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुआं, गांजा, अवैध शराब सहित अन्य अवैध कार्य करने वाले लोगों में जमकर खलबली मची हुई है। पुलिस की धरपकड़ का नतीजा है कि लोग अवैध कार्यों को बंद करके पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इधर पुलिस द्वारा बड़ी चोरी का खुलासा सहित अन्य कार्रवाईयां भी की गर्इं हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की कड़ी में रेहटी पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसका नतीजा है कि गांजा, शराब, जुआं सहित अन्य अवैध कार्यों को करने वालों में खौफ हैं। वे पहले जिस तरह अपने काम धंधे खुलेआम संचालित कर रहे थे अब वे इधर-उधर भाग रहे हैं। दरअसल रेहटी तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र अवैध कार्यों के कारण लगातार चर्चाओं में रहे हैं। कई बार पुलिस ने बड़े-बड़े जुआं फड़, गांजा सहित अन्य अवैध कार्यों पर कार्रवाईयां की हैं, लेकिन फिर भी अवैध कार्य संचालित होते रहे हैं। इस बार पुलिस की कार्रवाई से इन अवैध कारोबारियों में हड़कंप एवं खलबली मची हुई है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के ये आए परिणाम-
नशा मुक्ति अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के कारण कई बड़े-बड़े खुलासे भी हुए हैं। रेहटी पुलिस द्वारा पिछले करीब 20 दिनों में कई अहम खुलासे किए गए हैं। रेहटी पुलिस ने इस दौरान सोना-चांदी की चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए तीन लाख रुपए से अधिक का सामान जप्त किया है। इसके अलावा अवैध गांजा बेचने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए उनके पास से 5 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है। इसी तरह डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ बनाए गए हैं। इन आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वाले, जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करके प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इसके साथ ही रेहटी पुलिस द्वारा 31 से अधिक जनचेतना, जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया है, जिसमें नशा नहीं करने, नियमों के साथ वाहन चलाने सहित कई अन्य बातों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है।
इनका कहना है-
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रेहटी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान विभिन्न अवैध कार्य करने वाले आरोपियोें पर प्रकरण भी पंजीबद्ध किए जा रहे हैं। अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार चलेगी। किसी भी प्रकार का अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
– गोपिन्द्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, रेहटी