Sehore News: पुलिस ने मोबाइल व नगदी छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sehore News: सीहोर। शहर के मछली पुल इलाके में राहगीरों से पैसे और मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सारा सामान, जिसमें दो मोबाइल फोन और नगदी बरामद किया है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार घटना 21 अगस्त को हुई थी। फरियादी शिवराज निवासी नई मोहल्ला गंज सीहोर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मछली पुल पर थाए तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनसे पैसे और मोबाइल छीन लिए। शिवराज की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
गठित की टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदन शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी तरुण मेवाड़ा उम्र 19, निवासी चाणक्यपुरी और हरिनारायण भार्गव उम्र 32, निवासी शुगर फैक्ट्री के सामने सीहोर को गिरफ्तार किया। यह भी सामने आया है कि आरोपी हरिनारायण पहले भी हत्या जैसे गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, नगदी जब्त किए हैं।