Newsमध्य प्रदेशसीहोर

Sehore News : पुलिस ने जप्त की 55 लीटर से अधिक कच्ची शराब

सीहोर। जिले की पार्वती थाना पुलिस ने 55 लीटर से अधिक कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद सीहोर जिले में चल रहे अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान में पार्वती पुलिस द्वारा कच्ची शराब पकड़ी गई है। थाना पार्वती पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से दो केन अवैध कच्ची शराब लेकर हकिमाबाद बड़ली के पास बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर थाना पार्वती पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तभी शुजालपुर तरफ से राहगीर साक्षी नरेंद्र पिता पर्वतलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी बरखेड़ा डाक तथा हेमराज पिता उमराव मालवीय उम्र 40 साल निवासी बरखेड़ा डाक आ रहे थे, जिन्हें रोककर हमराह फोर्स एवं साक्षियों को सूचना के बारे में अवगत कराया। इस दौरान देखा गया कि सूचना के अनुसार हकिमाबाद बड़ली के पास बारामासी झाडियों की आड़ में एक व्यक्ति विशाल पिता सनोप उर्फ करणसिंह हाडा उम्र 31 साल निवासी माधोपुर थाना मोटरसाइकिल के ऊपर दो केन बंधी हुई थी। उसने पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल की घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब रखी पाई गई। इसकी कीमत कुल 78 हजार 500 रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श, सउनि लोक सिंह मरावी, सउनि सुरेखा पंवार, जगदीश मर्सकोले, मनोज, सचिन, सोमपाल, राजकुमार, अनिल, श्याम, अरुण, संजय, राहुल, रामबाबू, गोपाल, कुंदन, जितेन्द्र पोलाया की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button