Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : पुलिस ने किया ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण, जिलेभर के थानों में लगाए 2 हजार से अधिक पौधे

- एसपी मयंक अवस्थी ने बेटी के साथ लगाया पौधा, सभी थानों में लगाए फलदार और छायादार पौधे

सीहोर। ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड सहित जिलेभर के थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अनेक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में संपूर्ण जिले के थानों में पुलिस विभाग द्वारा 2000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में सीएम राइज़ स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद स्कूल के कुल 200 बच्चे शामिल हुए। पौधरोपण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी माताओं के साथ पौधे लगाए। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, डीएसपी एलआर विजय अम्भोरे एवं पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर एसपी मयंक अवस्थी ने आमजनों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
जिलेभर के थानों में हुआ पौधरोपण –

सीहोर जिले के सभी थानों में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस स्टाफ ने अपने-अपने थाना परिसरों में पौधरोपण किया। सीहोर जिले के भैरूंदा थाना परिसर में एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने अपनी माताओं के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए। इस दौरान भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी भी मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों को नए कानून के बारे में भी जानकारियां दी गई। रेहटी थाना परिसर में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय पत्रकारों के साथ में पौधारोपण किया। इस दौरान फलदार और छायादार पौधे लगाए गए एवं इन पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश कहारे ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में भी स्पेशन दिनों में पौधा जरूर लगाएं। अपने बच्चों के जन्मदिन एवं अपनी शादी की सालगिरह पर एक पौध लगाकर इस दिन को विशेष बनाएं। थाना अहमदपुर में थाना प्रभारी अविनाश भोपले द्वारा अपने स्टॉफ के साथ थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अविनाश भोपले की धर्मपत्नी ने भी उनके साथ पौधा लगाया। थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 50 पौधे रोपे गए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button