Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

Sehore News : थाना पार्वती पुलिस ने 24 घंटे में बलात्कार के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

सीहोर। सीहोर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की कड़ी में पार्वती थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे अंदर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सीहोर में हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग लगातार अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दे रहे हैं। निर्देश के बाद मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को गंभीर प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे। इसके पालन में थाना पार्वती द्वारा अपराध क्रमांक 351/22 धारा 376(2)(एन),323, 506 भादवि में फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया है।
यह थी घटना-
जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 22 को आवेदिका द्वारा थाना पार्वती में आवेदन पत्र दिया गया था, जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि 11 सितंबर की रात उसके घर वाले खाना खाकर सो गए थे। इसके बाद वह बाथरुम करने के लिए घर बाहर गई थी। बाथरुम के पास आंसु उर्फ आशिक आ गया और पीड़िता से बात करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता द्वारा बात न करने पर वह उसे खींचकर पास में ही स्थित अमरूद के बगीचे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसने पीड़िता को यह भी धमकी दी कि यदि उसने यह घटना किसी को बताई तो उसके भाई को जान से मार देगा। इस मामले में थाना पार्वती में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसके लिए टीम भी गठित की गई। प्रकरण में सायबर सेल सीहोर से प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी का नरसिंहगढ़ नाका चाय की दुकान के पास श्यामपुर रोड सीहोर का पता चला। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय आष्टा पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी आशिक उर्फ आंसु पिता रईश खां उम्र 23 साल जाति नायता मुसलमान निवासी ग्राम चिन्नौठा थाना पार्वती जिला सीहोर है। इस कार्य में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श, सउनि सुरेखा पंवार एवं थाना पार्वती पुलिस एवं सायबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button