Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : दूसरे दिन भी चला पुलिस का चैकिंग अभियान, दी समझाईश, जागरूक भी किया

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन भी सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल संचालकों सहित बसों के चालकों एवं सहायकों को समझाईश दी गई एवं उन्हें जागरूक भी किया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थानों के प्रभारियों ने शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल में संचालित बसों एवं चालकों के दस्तावेजों व शैक्षणिक संस्थानों में बालक-बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टीगत सीसीटीवी कैमरे को लेकर विशेष अभियान चलाकर सघनता से जांच की।
मंडी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि पुलिस बल के साथ मंडी थाना क्षेत्र में स्थित आईईएस स्कूल, सेंट मेरी स्कूल की जांच की गई। थाना शाहगंज प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने शिवहरे पब्लिक स्कूल की सभी बसों को चैक कर सुरक्षा मानकों की कमी पाई जाने पर स्कूल संचालक को समझाईश दी। थाना नसरुल्लागंज प्रभारी कंचन सिंह राजपुत ने राय साहब भंवर सिंह स्कूल, भारतीय विद्या मंदिर स्कूल सहित अन्य स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रिंसिपल/स्टाफ से मुलाकात की एवं उन्हें समझाईश भी दी। इस दौरान स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम भी किया। आष्टा थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा स्कूल प्रबंधक को वाहन चालकों, अटेंडर स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराने एवं स्कूल वाहनों को शासन द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुरूप संचालित करने हेतु निर्देशित किया। थाना जावर प्रभारी मदन ईवने ने प्रिंस पब्लिक स्कूल, शास्त्री विद्मा निकेतन स्कूल, शा.उ.मा. विद्मालय, सरस्वती शिशु मंदिर, संस्कार एजुकेशन एकेडमी, शास्त्री स्मृति विद्मा निकेतन स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, शा.महाविद्मालय, सेंट पाल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया एवं जरूरी निर्देश दिए। थाना बिलकिसगंज, थाना पार्वती, थाना रेहटी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी स्कूल, स्कूलों बसों की जांच की गई एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान खामियां पाए जाने पर चालान भी काटे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button