
Sehore News : सीहोर। पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए एक ऐसे आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अड़ीबाजी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस कार्रवाई में न सिर्फ आरोपी को पकड़ा गया, बल्कि उसके पास से एक धारदार तलवार और वारदात में इस्तेमाल किया गया बेल्ट भी जब्त किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 31 अगस्त की रात की है, जब फरियादी अखिलेश योगी माता मंदिर से अपने घर जा रहे थे। साहू की आटा चक्की के पास हरसुल राठौर नामक व्यक्ति ने उनसे जबरन शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब फरियादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उनके साथ बेल्ट से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। फरियादी की शिकायत पर मंडी पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया और आरोपी को पकडऩे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
अंडरब्रिज के नीचे से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडी की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी हरसुल राठौर उर्फ शुभम गल्ला मंडी के पास अंडरब्रिज के नीचे घूम रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को मौके से दबोच लिया।
तलवार जब्त
गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध तलवार भी मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।