Sehore News : सीहोर में सियासी बवाल: कांग्रेस कार्यकर्ता आज एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन, बड़े नेता मौन!

Sehore News : सीहोर। जिला मुख्यालय पर चल रहा सियासी घमासान अब और गहरा गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ता पर ‘झूठा प्रकरण’ दर्ज किए जाने का आरोप है, वहीं पार्टी के प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं की चुप्पी ने स्थानीय नेताओं को परेशान कर रखा है. इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे।
कांग्रेस द्वारा जारी सूचना में बताया कि सोमवार 1 सितंबर को सीहोर की राजनीति में एक ‘काला दिवस’ साबित हुआ, जब एक कार्यकर्ता पर झूठा मामला दर्ज कर दिया गया। आज ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उसे खत्म करने और कांग्रेस कार्यालय के सामने हुई घटना में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाएगी। ज्ञापन आज दोपहर 12.40 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय से जाकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा जाएगा।
प्रदेश के बड़े नेता मौन
जिले में पिछले दो दिनों से चल रहा विवाद अब व्यक्तिगत हमलों में बदल गया है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता जैसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस पूरे मामले पर खामोश हैं। बड़े नेताओं की चुप्पी से स्थानीय कांग्रेस नेता खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं।
विवाद की शुरुआत
विवाद सोमवार को तब शुरू हुआ जब बस स्टैंड पर राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई बहस और धक्का-मुक्की के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय पर ‘मातृशक्ति’ के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
जुबानी जंग की शुरुआत
घटना के अगले दिन पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने एक वीडियो जारी कर इस घटना को सीहोर की राजनीति का ‘काला दिवस’ बताया। उन्होंने कहा कि विधायक जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और उन्हें संयम बरतने की नसीहत दी।
इधर पूर्व विधायक के इस बयान पर विधायक सुदेश राय के भांजे राजकुमार जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें राजनीतिक शुचिता का ज्ञान देना है, उन्हें पहले उस कांग्रेस प्रवक्ता को रोकना चाहिए था जिसने पंडित प्रदीप मिश्रा के बारे में अनाप-शनाप लिखा और बोला था। उन्होंने कहा कि विधायक सुदेश राय के लिए हर कार्यकर्ता परिवार का सदस्य है और उन पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस ने भाजपा के कृत्य की निंदा की
इधर बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई, जिसमें भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के कृत्य की निंदा की गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक सुदेश राय और भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपशब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक इतिहास में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ‘मातृशक्ति’ के सामने गाली-गलौज करना उनका अपमान है, जिसके लिए उन्हें खेद जताकर पश्चाताप करना चाहिए। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, डॉ. बलवीर तोमर, विष्णु प्रसाद राठौर, महेश दयाल चौरसिया सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version