सीहोर। भाजपा संगठन पर्व के दौरान संगठन चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्षों के लिए बुधवार को रायशुमारी हुई। इस दौरान जिले के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर अलग-अलग मंडलों में भेजकर रायशुमारी कराई गई। रायशुमारी के दौरान जिले के 22 मंडलों के 1257 बूथों के अध्यक्षों से चर्चा की गई। सभी मंडल प्रभारियों ने बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष पद के लिए अपनी पसंद के तीन-तीन नाम एक पत्रक के माध्यम से प्राप्त किए। जिले के सभी 22 मंडलों में बुधवार को एक साथ एक ही समय दोपहर 1 बजे से विचार-विमर्श के साथ रायशुमारी हुई। अब अगले दो दिनों तक जिले की चारों विधानसभाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पैनल द्वारा रायशुमारी होगी। गुरूवार 12 दिसंबर को सीहोर एवं आष्टा विधानसभा एवं शुक्रवार 13 दिसंबर को इछावर एवं बुधनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पैनल द्वारा रायशुमारी होगी। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व द्वारा इन नामों का परीक्षण होगा एवं मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी। 15 दिसंबर तक उम्मीद है कि मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है।