
सीहोर। मध्य प्रदेश मालवीय रजक समाज श्री सत्यनारायण मंदिर 84 पंचायत के तत्वावधान में 58 वाँ वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें सीहोर शहर से दिलीप मालवीय एवं धर्मेंद्र मालवीय को मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी का दर्जा मिला एवं सीहोर पंचायत के द्वारा जितने भी कार्य किए गए उसमें सीहोर पंचायत को मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ पंचायत के रूप में सम्मानित किया गया। सीहोर रजक समाज के लिये गौरव की बात है कि सीहोर पंचायत में सेनापति के रूप में धर्मेंद्र मालवीय को मालवीय रजक पंचायत सत्यनारायण मंदिर में उपाध्यक्ष के पद पर है, बड़े अल्प समय में उनको यह सम्मान मिला है। धर्मेंद्र मालवीय को दायित्व सौंपे जाने पर बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों में प्रमुख रूप से मांगीलाल मालवीय, अरुण भाटी, प्रहलाद, दिलीप मालवीय, दिनेश बिजोरा, रमेश आदि शामिल हैं।