
सीहोर. कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3570 किलोमीटर की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदयात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हो चुकी है। यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन के यात्रा की जा रही है. अक्टूबर में यात्रा मध्यप्रदेश में कई जिलों से होती हुई निकलेगी। कांग्रेस पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले वार तैयारियों के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किये है। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कालमनाथ एवं राष्ट्रीय समन्वयक दिग्विजय सिंह द्वारा घोषित सूची में सीहोर जिले के समन्वयक कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजीव गुजराती को नियुक्त किया है। युवा नेता राजीव गुजराती ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक नेता, कार्यकर्ता इस यात्रा को लेकर उत्साहित है। जिले के दो युवा नेता पूरी यात्रा में शामिल है । वही मध्यप्रदेशके भी यात्रा में कई नेता जुड़ेंगे। जिले में भी विभिन्न स्थानों पर यात्रा की जाएगी और कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होगा इस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है।भारत जोड़ो यात्रा के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किये गए राजीव गुजराती को बधाई देने वालो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायकगण रमेश सक्सेना,शैलेन्द्र पटेल, कैलाश परमार, ओम दीप, अभय मेहता, महेश राजपूत, हरीश राठौर, रुक्मणी रोहिला, ममता त्रिपाठी, बलबहादुर बहादुर सिंह, विनीत सिंगी, कमल पहलवान, राजेन्द्र भरैवा, राहुल यादव, नईम नवाब, जफर लाला, शमीम अहमद, इरफान बेल्डर, सुरेश साबू, रामप्रकाश चौधरी, पवन राठौर, गुलाब ठाकुर, राजकुमार यादव, देवेंद्र ठाकुर, नरेंद्र खंगाराले, ब्रजेश पटेल, मनोज परमार, कलीम पठान, सुरेंद्र पटेल, राजेन्द्र ठाकुर, राजाराम बड़े भाई, सत्यनारायण भाटी, जगदीश निगोदिया, रघुवीर दांगी, तिरथ सिंह, हिरदेश दांगी, मांगीलाल पटेल, पवन गुजर, घनश्याम यादव, आशीष गहलोत, सुदीप व्यास, विवेक राठौर, इरफान लाला, मजीद अंसारी, हसीन कुरेशी, तुलसी राठौर, भगत तोमर, केके रिछारिया, मुकेश ठाकुर, आदि ने बधाई दी है।