Sehore News : गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू, किसानों की बोवनी का होगा सत्यापन

- कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सीहोर। किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू होगी। पंजीयन प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। इधर किसानों द्वारा बोई गई फसल के सत्यापन को लेकर भी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने राजस्व अमले को निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसानों की बोई गई फसल का सत्यापन का कार्य भी करें।
किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रकिया 06 फरवरी से 28 फरवरी तक करा सकते हैं। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाने के लिए किसानों के स्वयं के मोबाईल में सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि किसानों को गेहूं उपार्जन के लिए नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। पंजीयन के लिए किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा द्वारा संचालित केन्द्रों पर फसल का पंजीयन नि:शुल्क करा सकेंगे। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी आनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सुशल्क पंजीयन करा सकते हैं। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में पंजीयन के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी से विधिवत आथोराईजेशन प्राप्त करना होगा। पंजीयन के लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसान का पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा। सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। किसानों की भूमि का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।

पंजीकृत किसानों के रकबा एवं बोई गई फसल के सत्यापन के निर्देश-
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के लिए पंजीयन प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है। पंजीकृत किसानों के रकबा एवं बोई गई फसल का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार के माध्यम से निर्धारित श्रेणी वार सत्यापन किया जाना है। विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले, 04 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों, सिकमी, बटाईदार, कोटवार किसान, कृषक के आधार नंबर एवं खसरे में नाम में भिन्नता, अन्य के स्वामित्व की भूमि,एवं अन्य सभी निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत सत्यापान किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसलदारों को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशानुसार सत्यापान कार्य 6 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक की अवधि में पूर्ण किया जाना है। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्व वर्ष की भांति रहेगी।
निराकरण के लिए जिला स्तरीय कट्रोल रूम स्थापित-
रबी विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत 6 फरवरी 2023 से किसान पंजीयन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें कृषकों की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला स्तरीय कट्रोल रूम का गठन किया गया है। इन सभी व्यवस्थाओं के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल, जिनका मोबाइल-9401307891 को प्रभारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए रवि झारिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मोबाइल-9425665036 तथा रमेश यादव डाटा एंट्री आपरेटर जिला सहकारी बैंक इन का मोबाइल -9301851791 है। ये अधिकारी, कर्मचारी किसानों की समस्या,शिकायतों का संधारण करेगें और शिकायत प्राप्त होने पर संबंधितों को कार्यवाही के लिए भेजेंगे। नियंत्रण कक्ष,

Exit mobile version