Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी के रहवासियों ने सड़क नहीं बनने पर पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सीहोर जिला प्रभारी मंत्री, लोक निर्माण मंत्री सहित विधायक तक की शिकायत, लेकिन नहीं निकला कोई हल

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के ग्रामीण सड़क को तरस रहे हैं। सड़क बनवाने की हर जगह गुहार लगाने के बाद अब ग्राम पंचायत सेमरादांगी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां हम 40 घर के लोग रहते हैं। हम हर जगह गुहार लगा चुके, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कहते हैं कि बजट नहीं है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी आश्वासन देकर रह गए हैं, लेकिन अभी तक सड़क स्वीकृत नहीं हो पाई है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों का कहना है कि हमने सर्वे कर प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेज दिया है। अब ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी तक सड़क की मंजूरी लोक निर्माण विभाग से ही मंजूर होगी। बारिश के कारण रास्ते पर कीचड़ हो गया, बमुश्किल गिरते हुए हमारे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। चुनाव का बहिष्कार करते हुए रेशम बाई ने कहा कि लोग चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं और चुनाव के बाद कोई हमारी सुध नहीं लेने आता है, सरपंच, सचिव तो इधर आना भी पसंद नहीं करते हैं।
कलेक्टेÑट का घेराव कर चुकी महिलाएं-
ज्ञात हो कि ग्राम दुपाड़िया दांगी गांव की काकड़ कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़बेली तक सड़क निर्माण की मांग की थी। इस मौके पर रचना बाई ने कहा था कि साहब बारिश के समय बीमार हो जाते हैं तो हमारे वाहन घर पर नहीं पहुंच पाते हैं। हमें बमुश्किल खटिया पर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। हमें किस बात की सजा मिल रही है, वहीं मुलिया बाई ने कहा था कि बारिश में नाले पर पुल नहीं होने और कच्ची सड़क में कीचड़ होने से वाहन नहीं चल पाते, जिससे समय पर काकड़ कॉलोनी के दो लोग अस्पताल नहीं पहुंच सके थे, जिससे उनकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। हमारी सीएम और विधायक से मांग है कि जल्द से जल्द दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़वेली तक सड़क मार्ग बनाया जाए।
पीएम को लिखेंगे पत्र-
ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी के रघुवीर मीना ने कहा कि हमने प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक और कलेक्टर को इस समस्या से अवगत करा दिया, लेकिन कोई इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी एक माह पहले ही फौजियों के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक रामेश्वर शर्मा, रामपाल सिंह के वाहन बमुश्किल ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी पहुंचे थे। नाले के पास इतना खराब रास्ता था कि उनका वाहन नाले में से बमुश्किल निकल पाया। यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम पीएम को लिखेंगे पत्र। काकड़ कॉलोनी के बच्चों का कहना है कि हमारा क्या कसूर, हम स्कूल नहीं जा पाता… प्रदर्शन में शामिल छोटे बच्चों ने बताया था कि बारिश में नाला पूर आने से हम स्कूल नहीं जा पाते, जिससे हमारी पढ़ाई बंद हो जाती है।
ग्रामीणों ने कहा, नहीं देंगे वोट-
दुपाड़िया दांगी निवासी अरविंद मेवाड़ा ने कहा कि हम पांच साल से सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी सड़क नहीं बन पाई है। सड़क नहीं बनी तो हम वोट नहीं डालेंगे। अमन हाड़ा ने कहा कि हम सरकार से गुहार लगाकर थक चुके हैं। बारिश शुरू हो चुकी है हमारे घर तक वाहन नहीं पहुंच रहे हैं। सड़क नहीं बनने से हम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हैं।
इनका कहना है-
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने से सड़क नहीं बनती है। हमने प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग भेज दिया है। अब लोनिवि मंत्री इस सड़क को स्वीकृत करेंगे।
– एनके जैन, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button