Sehore News : एक दिन पहले समीक्षा की, फिर जमीनी स्थिति देखी, अब 15 दिन का दे दिया अल्टीमेटम
- सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा विकासखण्ड के अनेक गावों के पेयजल योजनाओं के कार्यों का किया औचक निरीक्षण
सीहोर। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह लगातार जिलेभर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पेयजल योजनाओं को लेकर एक दिन पहले टीएल बैठक में समीक्षा की। अगले दिन योजनाओं की जमीनी स्थिति देखने के लिए मैदानी निरीक्षण किया। कार्यों को देखकर अप्रसन्नता जाहिर की और कार्य कर रही एजेंसियोें के ठेकेदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही समय-सीमा में करने का फरमान भी दिया।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के आष्टा विकासखंड के ग्राम बीलखेड़ी सड़क, मैना, अतरालिया, जावर, खड़ीहाट, कुंडिया नाथू में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य निरस्त किए, तो कुछ ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित कर अंतिम अवसर दिया गया। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम भीलखेड़ी सड़क में निर्मित आरसीसी ओवर हेड टैंक एवं संपवेल आदि संरचनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा टंकी के पास बने वाल्व चेंबर, संपवेल की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर कॉन्ट्रेक्टर आरके बिल्डर भटिंडा पंजाब से मोबाइल पर चर्चा कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने वाल्व चेंबर के कार्य को तत्काल निरस्त कर दिया है।
लापरवाही पर दिए दो इंक्रीमेेंट रोकने के निर्देश-
कलेक्टर ने ग्राम मैना, कुंडिया नाथू, खड़ीहाट में कॉन्ट्रेक्टर दल्लु गुप्ता भोपाल के द्वारा किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति देखकर तथा पाइप लाईन के रेस्टोरेशन कार्यों को संतोषजनक तरीके से पूर्ण नहीं पाए जाने पर तत्काल समस्त कार्य निरस्त करने के आदेश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा अतरलिया, जावर में भी पेयजल योजना कार्य का निरीक्षण किया गया। यहां पर बीएल इंफ्रा अहमदाबाद द्वारा कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्य समय सीमा में नहीं पूर्ण होने पर एजेंसी के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की है तथा 15 दिवस में कार्य पूर्ण करने का कांट्रेक्टर को अंतिम अवसर दिया है। उन्होंने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार को निर्देश दिए कि आष्टा में इन पेयजल कार्यों की एमबी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कराया जाए, ताकि कार्यों का तृतीय पक्ष से सत्यापन कराए जा सके। सहायक यंत्री आष्टा द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दो इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कांट्रेक्टर से कहा कि कार्यों की 15 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। भ्रमण के दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार, आष्टा एसडीएम, सहायक यंत्री पीएचई मौके पर उपस्थित थे।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा भी की-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भ्रमण के दौरान आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उन्होंने एसडीएम एवं जनपद सीईओ को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने आष्टा में आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरा ग्रामवासियों से चर्चा की और उनसे योजनाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से जाना कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने और और स्टॉफ के आने के बारे में जानकारी ली। श्री सिंह ने मध्यान्ह भोजन तथा स्व-सहायता समूह की गतिविधियों की भी जानकारी ली।