Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

sehore news : सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर शिवाजी सिंह को सीहोर पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार

sehore news : सीहोर। सहारा इंडिया कंपनी में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के रीजनल मैनेजर शिवाजी सिंह को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 4 जनवरी 2023 को राजाराम राठौर नामक एक निवेशक की शिकायत के आधार पर की गई है।
शिकायतकर्ता राजाराम राठौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सहारा इंडिया कंपनी की सीहोर शाखा (सम्राट कॉम्प्लेक्स) में उनके निवेश की राशि उन्हें वापस नहीं की गई। इस शिकायत की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने सहारा इंडिया के मैनेजर एसके मगार्डे, कैशियर योगेंद्र चौधरी, रीजनल मैनेजर जयप्रकाश श्रीवास्तव और जोनल मैनेजर शिवाजी सिंह के खिलाफ अपराध क्रमांक 05ध्2023 के तहत धारा 420, 409, 34 दर्ज किया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी शिवाजी सिंह भोपाल में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवाजी सिंह को एमपी नगर भोपाल से गिरफ्तार कर लिया।
यूपी निवासी है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी शिवाजी सिंह जो मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में भोपाल की अवधपुरी कॉलोनी में रह रहा था को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर मामले में आगे की पूछताछ करेगी और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र यादव, उनि विक्रम आदर्श, प्रधान आरक्षक मोती स्वामी, कपिल कुशवाहा, आरक्षक सूरज, कपिल, अरबेंद्र सिंह, हमीर सिंह और महिला आरक्षक उपासना थापा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button