Sehore News : सलमान लाला की मौत मिस्ट्री, परिजनों ने इंदौर क्राइम ब्रांच पर लगाया हत्या का आरोप

Sehore News : सीहोर। इंदौर का कुख्यात बदमाश सलमान लाला, जो शनिवार रात से लापता था, रविवार को सीहोर के पास एक गड्ढे में मृत मिला था। सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक मामले दर्ज थे। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शव मिलने की पुष्टि नहीं की है, सूत्रों के अनुसार यह वही युवक है जो शुक्रवार रात इंदौर क्राइम ब्रांच की घेराबंदी के दौरान फरार हुआ था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सलमान लाला और उसके साथी अवैध हथियारों के साथ हैं। पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो का पीछा किया और उसे दरबार ढाबे के पास रोक लिया। गाड़ी में सवार पांच लोगों में से चार को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए लोगों में सलमान का भाई शादाब उर्फ सिद्धू, अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दो राउंड, एक चाकू, 11 ग्राम एमडी ड्रग और एक स्कॉर्पियो जब्त की है।
चाचा का पुलिस पर आरोप
सलमान के चाचा मोहम्मद जावेद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भतीजे को इंदौर क्राइम ब्रांच ने ही मारा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा जब पुलिस चार लोगों को पकड़ सकती है, तो सलमान कैसे भाग गया। पुलिस झूठ बोल रही है कि वह भागा।।जावेद ने बताया कि एसडीईआरएफ की टीम ने शनिवार को उसी गड्ढे में 8 से 10 घंटे तलाशी ली थी, लेकिन कोई शव नहीं मिला। आज अचानक उसी जगह से लाश कैसे ऊपर आ गई. उन्होंने कहा कि सलमान के शरीर पर चोट के निशान हैं।
न्याय की मांग
परिजनों का आरोप है कि इंदौर पुलिस चार आरोपियों को पकडक़र ले गई और सलमान को वहीं छोड़ दिया। जब पकड़े गए लोगों ने सलमान के बारे में पूछा, तो पुलिस ने कहा कि वह भाग गया। मोहम्मद जावेद ने इस मामले में न्याय की मांग की है।

Exit mobile version