
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान सभी समाजजनों ने विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, पार्षद प्रदीप गौतम, पार्षद आशीष गहलेात और का स्वागत सभी समाज के पदाधिकारियों और समाजजनों ने पुष्प माला पहनाकर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के खजांची लाइन में हर साल की तरह ब्राह्मण समाज के द्वारा भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है और समाज के द्वारा पहला मौका है जब जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जा रहा है। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद रहे।