
Sehore News : सीहोर। जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है, प्रत्येक गांव मेरा घर परिवार है, जनहित से जुड़े अब तक पांच हजार करोड़ के निर्माण कार्य विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो चुके है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। यह बात विधायक सुदेश राय ने अंचल क्षेत्र में आयोजित लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विधायक सुदेश राय ने जानपुर बावडिय़ा मगरखेड़ा, रायपुरा के ग्रामीणों को करोड़ों रूपये लागत के निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात दी और अनेक निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने कहा कि जानपुर बावडिय़ा में 2 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की परियोजना 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन से क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली बिजली कटौती समस्या का निराकरण हो जाएगा। मंदिरों के बाहर निर्मित होने वाले टीनशेडों का भी लाभ श्रद्धालुओं के साथ समस्त जनमानस को मिलेगा।
विधायक सुदेश राय ने जानपुर बावडिय़ा में 2.40 करोड़ रुपये लागत की परियोजना 33/11 केवी विद्यु्त सब स्टेशन का लोकार्पण किया। मगरखेड़ा में 5 लाख रुपये से बने श्री हनुमान मंदिर के पास टीनशेड का लोकार्पण किया। रायपुरा में 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। रायपुरा में ही 5 लाख रूपये से बने माता मंदिर के टीनशेड, 4 लाख रूपये से बने हरदौल लाला मंदिर टीनशेड और एक लाख पांच हजार से बने राममंदिर चबुतरे का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को समर्पित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता और सरपंच पंच ग्रामीणजन मौजूद रहे।