सीहोर। संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को बडे ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने अपने समर्थकों के साथ गंज स्थित डा अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री सक्सेना ने नगर में निकाले गए अंबेडकर जयंति चल समारोह का मुख्य बाजार में स्वागत किया। अंबेडकर अनुयाईयों को पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन भी किया। श्री सक्सेना ने कहा कि डा अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार हैं आज उन्हें पूरा देश नमन कर रहा है, उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी आज उन्हीं की प्रेरणाओं से यह देश आगे बढ रहा है। उन्होंने इस देश को नई दिशा दी और एक नया नजरिया दिया। बाबा ने ऐसा संविधान रचा जिसमें सभी के लिए समानता, न्याय और आगे बढने के अवसर हैं। बाबा साहेब का जीवन संघर्षों में गुजरा, उनका पूरा जीवन प्रेरणाओं से भरा है। उन्हें पढने और उनके जीवन को समझने की बहुत आवश्यकता है। श्री सक्सेना ने कहा कि वह हर युवा से आग्रह करते हैं कि कि डा अंबेडकर की जीवनी एक बार जरूर पढें और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें।