Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : सावन मास की मासिक शिवरात्रि पर घर-घर हुई शिवलिंग पूजा

- पंडित प्रदीप मिश्रा की छत्तीसगढ़ के लोमनी में चल रही कथा स्थल से हुआ सीधा प्रसारण

सीहोर। सावन मास की मासिक शिवरात्रि के अवसर पर सीहोर जिलेभर सहित देशभर में घर-घर शिवलिंग की पूजा हुई। इसका आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा की छत्तीसगढ़ के लोमनी में चल रही कथास्थल से किया गया। घर-घर पूजा का सीधा प्रसारण देखकर लोगों ने भी अभिषेक किया। इस दौरान ब्राह्म्णों द्वारा मंत्रोचार किया गया तो वहीं शिवभक्तों ने अपने घरों में ही अभिषेक किया। इससे पहले घर-घर में तैयारियां की गईं। लोगों ने शिवलिंग का निर्माण किया। पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं भी पूजा में शामिल हुए एवं उन्होंने भी अभिषेक किया।

कथा समापन के अवसर पर किया गया अभिषेक –
शिव शंभु आदि और अंत के देवता हैं और इनका न कोई स्वरूप है और न ही आकार, वे निराकार हैं। आदि और अंत न होने से लिंग को शिव का निराकार रूप माना जाता है, जबकि उनके साकार रूप में उन्हें भगवान शंकर मानकर पूजा जाता है। ये बातें शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री अग्रसेन महिला मंडल के तत्वाधान में जारी तीन दिवसीय श्रीशिवकथा त्रिवेणी के अंतिम दिन भागवत कथा मर्मज्ञ, प्रख्यात वक्ता वरिष्ठ पत्रकार पंडित शैलेश तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ भगवान शिव ही इस रूप में पूजे जाते हैं, केवल शिव ही निराकार लिंग के रूप में पूजे जाते हैं। लिंग रूप में समस्त ब्रह्मांड का पूजन हो जाता है। पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन करने का विशेष पुण्य मिलता है। पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिवजी की अराधना के लिए पार्थिव पूजन सभी लोग कर सकते हैं, फिर चाहे वह पुरुष हो या फिर महिला। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। देर शाम को समापन के पश्चात भगवान शिव का अभिषेक किया गया।

हिन्दू उत्सव समिति ने किया स्वागत –
तीन दिवसीय श्री शिवकथा त्रिवेणी के अंतिम दिन भागवत कथा मर्मज्ञ, प्रख्यात वक्ता वरिष्ठ पत्रकार पंडित शैलेश तिवारी का हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक हरिश्चंद्र अग्रवाल, डॉ. कैलाश अग्रवाल, विष्णुदयाल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, हरिओम दाऊ, राजेंद्र नागर दिलीप गांधी आदि शामिल थे।

अरोरा दंपत्ति ने लिया आशीर्वाद, व्यास पीठ का पूजन कर किया सम्मान-
सावन मास में धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। सीहोर नगर में भी बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित शिव महापुराण में पंडित शैलेश तिवारी द्वारा शिव महापुराण का श्रवण कराया जा रहा है। इस दौरान शिव महापुराण में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमित अरोरा ने भी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान अरोरा दंपति ने व्यास पीठ का पूजन किया तो वहीं कथावाचक पंडित शैलेश तिवारी का फूलमाला पहनाकर शॉल श्रीफल से सम्मान भी किया। इसके बाद उन्होंने वहां बैठकर शिव पुराण कथा सुनी। श्री अरोरा ने कहा कि सावन मास शिवभक्ति का सबसे परम एवं पावन महीना होता है। इस माह में सभी शिव धर्मावलंबियों सहित सनातन धर्म को मानने वालों को शिव कथा का श्रवण करना चाहिए तो वहीं शिवभक्ति में लीन होकर अपने परिवार सहित देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना भी करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button