
सीहोर/रेहटी। सीहोर जिले में यूरिया सहित रासायनिक खादों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के बाद भी किसानों को यूरिया खाद के लिए सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति जिले की रेहटी तहसील में भी बनी। यहां पर सुबह जहां किसानों ने मंडी प्रांगण में यूरिया खाद नहीं मिलने पर हंगामा किया तो वहीं शाम को सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि सोसायटियों में खाद की कालाबाजारी की जा रही है, जबकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दिया जा रहा है। चक्काजाम की सूचना के बाद एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, तहसीलदार रेहटी केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य प्रशासन व पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। इस दौरान एसडीएम ने किसानों को समझाइश दी तो वही सहकारी समितियों के कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।
नकद खाद केंद्रों पर भी नहीं मिली खाद-
कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा रेहटी तहसील में रेहटी, मर्दानपुर सहित अन्य दो केंद्रों पर नगद खाद विक्रय केंद्र की व्यवस्था भी बनाई गई है। इन केंद्रों पर जाकर किसान नगद खाद प्राप्त कर सकते हैं। सोमवार को रेहटी स्थित नगद खाद विक्रय केंद्र पर चकल्दी, मट्ठागांव सहित अन्य गांव के किसान खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे से ही पहुंचकर लाइन में लग गए, लेकिन जब उन्हें खाद नहीं मिली तो उन्होंने मंडी प्रांगण स्थित नगद खाद्य विक्रय केंद्र पर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके एवं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बाद में बताया गया कि अलग-अलग जगह नगद विक्रय केंद्र खोले गए हैं, किसान वहां से जाकर खाद ले सकते हैं। उसके बाद फिर शाम को रेहटी में किसानों ने खाद को लेकर चक्काजाम कर दिया। मुख्य मार्ग पर किसान बीच सड़क पर बैठ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसायटियों में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। वहां के जिम्मेदार मिलकर ब्लैक में खाद बेच रहे हैं। इसके कारण किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है, जबकि सोसाइटियों के कर्मचारियों का कहना है कि जो खाद आ रहा है उसे किसानों को पूरी तरह बांटा जा रहा है।
महिलाएं भी चक्काजाम में शामिल हुई-
खाद को लेकर किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम में कई महिलाएं भी शामिल रही। महिलाएं भी सुबह से आकर खाद के लिए लाइन में लगी रही, लेकिन उन्हें भी खाद नहीं मिला तो वे भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चक्काजाम में शामिल हो गई
रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता-
इधर प्रसाशन दावा कर रहा है कि जिले में रासायनिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रगति पर है, जिससे बेसल डोज के रूप में डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी तथा जिन किसानों द्वारा माह अक्टूबर में गेहूं की बोनी कर दी गई हैं, उन्हें प्रथम सिंचाई के साथ यूरिया की आवश्यकता होगी। कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे ने जानकारी दी कि रबी वर्ष 2022-23 के लिए वर्तमान में जिले में कुल यूरिया 2813, डीएपी 5052, एसएसपी 2902 एवं 1346 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। विपणन संघ के गोदाम में 1460 मीट्रिक टन यूरिया, 1892 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। इसी प्रकार 108 सहकारी समितियों में 478 मीट्रिक टन यूरिया, 2499 मीट्रिक टन डीएपी, 609 मीट्रिक टन एनपीके शेष है।
इनका कहना है-
सीहोर जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। सभी किसानों को यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद का वितरण किया जा रहा है। किसानों ने यूरिया को लेकर चक्काजाम किया था, लेकिन उन्हें बताया गया है कि खाद सहकारी समितियों सहित नकद भी विक्रय किया जा रहा है। कई नकद विक्रय केंद्र बनाए गए हैं। यहां से जाकर किसान खाद ले सकते हैं। सभी किसानों को उनकी जरूरत का खाद दिया जा रहा है। कोई कमी नहीं है।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुधनी, जिला सीहोर
किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता कराई जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देश पर रेहटी तहसील में रेहटी, मरदानपुर सहित 4 नकद विक्रय केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को बताया जा रहा है कि वे वहां से जाकर खाद ले सकते हैं।
– जयपाल शाह उइके, नायाब तहसीलदार, रेहटी