सीहोर। 10 दिवसीय गणेशोत्सव का श्रीगणेश मंगलवार से हो गया। इस दौरान जहां घर-घर में भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गईं तो वहीं बड़े-बड़े पांडालों में भी समितियों ने झांकी सजाई। सीहोर में प्रसिद्ध चिंतामन श्रीगणेश के दरबार में पहले दिन हजारोें की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे और दर्शन करके जीवन को धन्य बनाया। इसी के साथ 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ भी हो गया। इधर जिलेभर में गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां हुईं। रेहटी, भैरूंदा, आष्टा, इछावर, बुधनी सहित जिलेभर के गांवों में भी लोगों ने गणेश प्रतिमाएं स्थापित कीं।
सुबह से ही लग गईं थी लंबी कतारेें-
गणेश चतुर्थी पर सुबह से ही प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं को लंबे समय तक दर्शनों के लिए कतारों में खड़े रहना पड़ा। गणेश मंदिर में दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। दस दिनों तक गणेश मंदिर परिसर में मेला भी लगता है। वहीं शहर में दिनभर गणेश उत्सव की धूम रही। बाजार में गणेश प्रतिमाओं को खरीदने के लिए देर रात तक दुकानों पर भीड़ लगी रही। गणेश उत्सव को लेकर बच्चों, महिलाओं और युवाओं में खास उत्साह देखा गया। बाजार में खरीदी को लेकर भी काफी भीड़ रही। कई बार मुख्य रोड पर भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी। कोतवाली चौराहे और लीसा टॉकीज चौराहे से चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी। इसके बाद भी दो पहिया वाहनों के कारण बाजार आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मेले में पार्किंग, मनोरंजन के साथ सुरक्षा के किए इंतजाम-
चिंतामान गणेश पर 10 दिवसीय मेला मंगलवार सुबह से शुरू हो गया। यहां प्रसादी के अलावा खाद्य सामग्री की दुकानें और बच्चों के खेल खिलोनों की दुकानें लगेंगी। वाहनों की पार्किंग, दर्शन लाइन, कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य सेवा के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है। सीहोर के चिंतामन श्रीगणेश मंदिर का अपना पौराणिक महत्व है। बताया जाता है कि देश के चार स्वयंभू गणेश प्रतिमाओं में से यह एक है। प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी यहां लोग दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में आते हैं।
दो थानों की पुलिस रहेगी तैनात-
मेला परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखकर मंडी और कोतवाली पुलिस तैनात रहेगी। करीब 50 से अधिक पुलिस जवानों की मेले में ड्यूटी लगाई है। मंदिर परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। गणेशजी के दर्शन के लिए यहां पर श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें लगाई गई।
शुभ मुहूर्त में हुई स्थापना-
गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की स्थापना की गई। लोगों ने मिट्टी के गणेश बनाकर घरों उनकी स्थापना कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों ने उपवास भी रखा। इस तरह दिनभर लोग भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहे। गणेश चतुर्थी पर बाजार में काफी रौनक रही। लोगों ने भगवान गणेश के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जमकर खरीदारी की। खास तौर पर सराफा, वाहन, कंप्यूटर, मोबाइल, प्रॉपटी की लोगों ने खरीदारी की। वहीं मिठाइयों और कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही।
रेहटी सहित जिलेभर में विराजे श्रीगणेश-
इधर गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय सहित गांव-गांव में भी गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं। रेहटी नगर में हनुमान चौक, बस स्टैंड, रेंज सहित कई अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। अब 10 दिनों सेे जिलेभर में गणेेशोत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान झांकियों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन होेगा तोे वहीं कई जगह धार्मिक कार्यक्रम भी आयाजित किए जाएंगे।
सीहोर नगर पालिका कार्यालय में विराजमान किए भगवान गणेश