Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : श्यामपुर पुलिस ने 13 पेटी अंग्रेजी शराब, भैरूंदा पुलिस ने पकड़ा जुआ फड़

सीहोर। जिले में चल रहे अवैध कार्यों को लेकर अभियान के तहत श्यामपुर थाना पुलिस ने 13 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कुल मशरूका करीब 7 लाख 32 हजार 636 रुपए एवं आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह जिले की भैरूंदा थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को हिरासत में लिया एवं उनके पास से 15 हजार 700 रुपए की नकदी व 5 मोटरसायकिल सहित कुल 2 लाख 65 हजार 700 का मशरूका जप्त किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन में अवैध कार्यों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की श्यामपुर थाना पुलिस ने एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में अंग्रेजी शराब का परिवहन करने वाले फरार आरोपी मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इरशाद आयु 28 साल निवासी 54 बाणगंगा ब्ल्यू स्टार स्कूल के पास रोशनपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस को गत रात्रि गश्त में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुरावर तरफ से एक स्विफ्ट कार आ रही है, जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई हैं। पुलिस द्वारा उक्त कार को सोंठी जोड़ पर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक ने वाहन की स्पीड बढ़ाकर सीहोर की तरफ ले गया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक अपनी कार को निवारिया रोड़ पर खड़ी कर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर कार में अंग्रेजी ब्रांड की अलग-अलग शराब पेटियां कुल 13 पेटी शराब कीमत 1 लाख 32 हजार 636 रुपए एवं स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी04जेई0186 कीमती करीब 6 लाख रुपए व एक मोबाइल सहित कुल मशरुका 7 लाख 32 हजार 636 रुपए जप्त किया। पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, सउनि रघुनंदन सिंह, महेश कुमार, राजेश जाटव, देवेन्द्र सिंह, महेश मीणा, मदनलाल सेन, रामपाल सिंह, लोकेश जाटव, राजकुमार यादव, प्रहलादसिंह, विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही।
भैरूंदा पुलिस ने जुआरियों को दबोचा-
एसडीओपी भैरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को दबोचा है। जानकारी के अनुसार गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर रोड स्थित ग्रीन गार्डन के सामने काम्पलेक्स के अंदर गैरेज में कुछ लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए टीम गठित की। इसके बाद सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई, जहां मौके पर 8 व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले। इनमें ऋषभ पिता मोहलाल बैरागी उम्र 36 साल निवासी अतरालिया, विनोद राठौर पिता कैलाश राठौर उम्र 40 साल निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, रामविलास पिता जगदीश पंवार उम्र 37 साल निवासी बोरखेड़ा, शाहरुख पिता सईद खां उम्र 30 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा, कुमेर सिंह पिता शंकरलाल पंवार उम्र 37 साल निवासी रुजनखेड़ी, लक्ष्मण पिता कैलाश यदुवंशी उम्र 34 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा, आरिफ पिता सत्तार खां उम्र 38 साल निवासी भैरुंदा, सलमान खां पिता रज्जाक खां उम्र 32 साल निवासी सीहोर नाका भैरुंदा है। आरोपियों के कब्जे से 15 हजार 700 रुपए नगद एवं ताश के 52 पत्ते व पांच मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, सउनि रामकृष्ण गौर, दिनेश जाट, राममनोहर यादव, आनंद, प्रकाश, नीलेश, विश्वास, सचिन, रविन्द्र, सतेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button