Sehore News : एसपी-एएसपी के निर्देश, एसडीओपी का मार्गदर्शन, पकड़ा गया चोर गिरोह

बुदनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 21 मोटरसाइकिल, 2 आॅटो व नगदी सहित कुल 25 लाख का सामान किया जप्त

सीहोर-बुदनी। सीहोर जिले से हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं गुम हो चुकी गाड़ियों को खोजने की मुहिम में जुटी सीहोर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चोरियों के खुलासे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बुदनी पुलिस थाना टीम ने भी बड़ी सफलता अर्जित की है। बुदनी पुलिस द्वारा चोरी की 21 मोटरसाइकिल, 2 आटो व नकदी सहित करीब 25 लाख रुपए का मशरूका बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सीहोर कोतवाली थाना पुलिस ने भी अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया था।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग के निर्देशन, एसडीओपी बुदनी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन एवं बुदनी पुलिस थाना प्रभारी विकास खीची के नेतृत्व में बुदनी थाना पुलिस ने टीमें बनाकर क्षेत्र में हो रही चोरियों की जांच शुरू की। इस दौरान मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही गौतम तिल्लोरे पिता जगदीश तिल्लोरे उम्र 27 साल निवासी ग्राम पिपलानी थाना किल्लोद जिला खंडवा से थाना बुधनी के अपराध क्र. 242/22 धारा 379 भादवि में चोरी गया लोडिंग आॅटो बरामद किया गया। अपराधी से सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अलग-अलग शहरों से 11 मोटरसाइकिलें चोरी करना भी कबूल किया। पुलिस ने सभी 11 मोटरसाइकिलें ग्राम पिपलानी से जप्त भी कर लीं। आरोपी गौतम तिल्लोरे ने बताया कि चोरी के इस कार्य में उसका साथ गोलू उर्फ अनिल योगी निवासी जमालपुरा खिरकिया जिला हरदा, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू खान पिता स्माईल खान निवासी देशवाली मोहल्ला छीपाबड़ भी रहे।
वाहन चुराकर अलग-अलग पुर्जे करके बेचते थे आरोपी-
बुदनी पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी जिन वाहनों को चुराते थे उनके पुर्जे अलग-अलग करके बेच देते थे, ताकि चोरी की घटना का खुलासा न हो और आरोपी बचे रहें। जांच के दौरान शहाबुद्दीन से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने जो लोडिंग आॅटो चुराया था उसके पुर्जे अलग-अलग कर गुरूविंदर सिंह खनुजा उर्फ कालू सरदार निवासी खैरीपुरा खिड़किया को 50 हजार रुपए में बेच दिया। पूछताछ में उसने बताया कि लोडिंग की बॉडी उसके पास ही है। पुलिस ने लोडिंग की बॉडी एवं पुर्जों के करीब 46 हजार रुपए नकद जप्त किए।
हो सकता है अन्य चोरी के वाहनों को खुलासा-
बुदनी पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में कई अहम चोरियों के सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस को शंका है कि आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल सहित कुल 23 वाहन गोलू उर्फ अनिल योगी निवासी जमालपुरा खिरकिया जिला हरदा द्वारा सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, खंडवा, भोपाल, देवास, खरगौन, धार, बड़वानी आदि जिलों से चोरी करना बताया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक विकास खीची, उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, उपनिरीक्षक अमृत लाल सिसोदिया, उपनिरीक्षक राजू मखोड, सउनि रामकृष्ण गौर, सउनि अशोक दुबे सहित महेश विश्वकर्मा, ननकूराम, सुरेश चौरे, हर्षित, सतीश रणवीर, प्रकाश, मुकेश, संतोष, अभिषेक, सिद्धार्थ, हिमांशू सहित अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version