
Sehore News : सीहोर। आगामी त्योहार जैसे कि अनंत चतुर्दशी, मिलादुन्नबी और विसर्जन को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना आष्टा और जावर का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेना था ताकि सभी त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने आष्टा में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने चौकी बड़ा बाजार आष्टा में 10 अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया और पुरानी पुलिस चौकी को फिर से शुरू करते हुए 10 एसएएफ बल भी प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने इस नई चौकी का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को इसे सही ढंग से संचालित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर रक्षा समिति और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की मदद भी ली जाए।
विसर्जन स्थलों की तैयारियों की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने आष्टा और जावर के विसर्जन कुंडों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, गोताखोर, नाव और बड़ी प्रतिमाओं के लिए क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आधुनिक तकनीक पर जोर
दौरे के अगले चरण में पुलिस अधीक्षक ने थाना जावर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया और बेहतर रिकॉर्ड संधारण के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्टाफ को ई.प्रॉसीक्यूशन, आईसीजेएस जैसी आधुनिक तकनीकों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण और आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरे के समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आष्टा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।