Sehore News : त्यौहारों को लेकर एसपी ने चार थाना क्षेत्रों में लिया जायजा

Sehore News : सीहोर। आगामी त्यौहारों जैसे डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज बुधवार को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों का दौरा किया। उन्होंने इछावर, लाडक़ुई, भैरुंदा और गोपालपुर थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने त्यौहारों के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ नगर रक्षा समिति और सिविल डिफेंस वॉलंटियर की सेवाएं लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव, पटवारी, कोटवार और पुलिस बल के समन्वय से गणेश मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्वक कराया जाए। भ्रमण के दौरान एसपी ने इछावर और भैरुंदा में बनाए गए विसर्जन कुंडों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को विसर्जन स्थलों पर उचित प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों, नाव और बड़ी प्रतिमाओं के लिए क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसपी ने थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने और त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, जनपद सीईओ और नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।