Sehore News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर रेहटी महाविद्यालय में खेल सभा का आयोजन

Sehore News : सीहोर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय रेहटी के क्रीड़ा विभाग और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने मिलकर एक खेल सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम क्रीड़ा अधिकारी मनोज वर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सीएमओ राजेन्द्र यादव थे। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन और भारतीय खेलों में उनके अमूल्य योगदान के बारे में छात्रों को बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय में कबड्डी, योग और पावर लिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल, डॉ. मनमोहन द्विवेदी, डॉ. लेखिका श्रीवास्तव, अरुण सगवालिया और टीपीओ डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाई और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version