Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
Sehore News : प्रदर्शनी सहित स्वदेशी वस्तुओं के लगेगे स्टॉल
मातृशक्ति समागम को लेकर तैयारियों में जुटी महिलाएं

सीहोर। जिला मुख्यालय पर पहली बार मातृशक्ति समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सीहोर एवं राजगढ़ जिले से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को भोपाल नाका स्थित पीजी कॉलेज में आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों को लेकर कार्य विभाजन किया गया। सात मई को होने वाले इस समागम में महिला विरांगनाओं की प्रदर्शनी एवं स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बैठक में उपस्थित ज्योति मालवीय, नीति राठौर, अर्चना चौहान, ममता ठाकुर, मिथलेश राठौर, सीमा परिहार, नूतन राठौर, रेखा, चौरसिया, उमा पालिवाल, पु़ष्पलता राठौर, सीमा सक्सेना, रश्मि तोमर, पलक यादव, अभिलाषा जोशी सहित कई महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।