Sehore News : शिक्षक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, कहां शीघ्र मांग पूरी करे सरकार

सीहोर। शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लखन सिंह मालवीय के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के आह्वान पर शिक्षक कांग्रेस जिला सीहोर द्वारा भी शिक्षकों, अध्यापकों, गुरुजियों, अतिथि शिक्षकों की अनेक मांगों एवं समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सतीश राय संयुक्त कलेक्टर जिला सीहोर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी कर्मचारी एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। शिक्षकों को संवर्ग वार पदोन्नति पदनाम के साथ ही समय मान वेतनमान प्रदान किया जाए। राज्य सेवा में नियुक्त अध्यापक एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना करते हुए वरिष्ठता प्रदान की जाए। योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों को शासकीय शिक्षक बनाकर नियमित किया जाए। शिक्षकों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की भांति महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा प्रदान किया जाए। सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश की प्रक्रिया सरलीकरण करते हुए भुगतान किया जाए। अनुकंपा नियुक्ति प्रयोगशाला शिक्षक के प्रकरणों पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। शाला प्रबंधन हेतु पूर्व की भांति प्रत्येक प्राथमिक माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में आकस्मिक निधि, शाला मरम्मत निधि एवं शाला अनुदान राशि सीधे विद्यालयों के खातों में प्रदान की जाए। पूर्व की भांति मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के राज्य, संभाग, जिला, तहसील, ब्लाक अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों को प्रशासनिक स्थानांतरण में छूट प्रदान की जाए। शालाओं में रिक्त प्रचार्य प्रधानाध्यापक एवं दर्ज संख्या विषय मान के आधार पर रिक्त पदों पर शीघ्र पद आपूर्ति की जाए। सीएम राइज विद्यालय से संबंधित क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यालयों को बंद/संविलियन नहीं किया जाए। जन शिक्षकों को निरीक्षण हेतु प्रतिमाह जो राशि 1000 भत्ता दिया जाता है, इसे बढ़ाकर 3 हजार किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष लखन सिंह मालवीय, जिला उपाध्यक्ष भोजराज रघुवंशी, जिला सचिव राजा मियां, जिला कोषाध्यक्ष प्रभु लाल विश्वकर्मा, सीहोर ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार कौशल, चंदरसिंह वर्मा, हेमलता मालवीय, धापू बनवारी, महेश पालीवाल, कमल सिंह कमल, दिनेश भोपाली, घनश्याम कुशवाह, महेश विश्वकर्मा, प्रेम कौशल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version