Sehore News : फरार हिस्ट्रीशीटर की गड्ढे में मिली लाश!

Sehore News : सीहोर। भोपाल-इंदौर रोड पर रविवार को एक घटना सामने आई। यहां पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला। शव के हाथ में हथकड़ी जैसी एक चीज भी लगी हुई मिली। पुलिस के अनुसार यह शव इंदौर निवासी अपराधी सलमान का है।
इस मामले की शुरुआत शुक्रवार देर रात शुरू हुई, जब इंदौर पुलिस एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब लसूडिय़ा परिहार गांव के पास दरबार ढाबे के पास गाड़ी को रोका, तो उसमें बैठे पांच युवकों में से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने चार अन्य युवकों को तो दबोच लिया, लेकिन पांचवा युवक फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी थी।
दो दिन चला तलाशी अभियान –
शनिवार की सुबह से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उस फरार युवक की तलाश में जुटी हुई थी। टीम बोट लेकर पानी भरे गड्ढों में तलाशी कर रही थी और आसपास के खेतों और मकानों की भी जांच की गई। तलाशी अभियान के बाद रविवार को उसी पानी के गड्ढे में युवक का शव मिला।
हाथ में हथकड़ी
पुलिस को जब शव मिला तो उसके हाथ में लगी हथकड़ी जैसी चीज ने दिखी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि यह वही युवक है जिसकी इंदौर पुलिस तलाश कर रही थी। मृतक सलमान पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास जैसे दो दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंदौर पुलिस के सीहोर आने के बाद ही इस पूरे मामले का आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो पाएगी।