Sehore News : कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को सौंपा कार्यभार
भूपेंद्र कैलासिया होंगे रेहटी के तहसीलदार, नायब तहसीलदार रहेंगे पंकज पवैया

सीहोर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए गए स्थानांतरण के बाद सीहोर में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रभारी/नायब तहसीलदारों को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यभार सौंपा है। प्रभारी तहसीलदार ऋतु भार्गव को इछावर, प्रभारी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले को श्यामपुर, प्रभारी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया को रेहटी, प्रभारी तहसीलदार सौरव शर्मा को भेरूंदा, प्रभारी तहसीलदार भरत नायक को सीहोर, प्रभारी तहसीलदार सुमन बाथम को तहसील जावर, नायब तहसीलदार अर्पित मेहता को दोराहा, नायब तहसीलदार पंकज पवैया को रेहटी, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले को आष्टा तथा नायब तहसीलदार रिया जैन को सीहोर नगर का कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंह सिंगला को तहसील सीहोर, नायब तहसीलदार नवल किशोर कटारे को इछावर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चौरमा को बुधनी, नायब तहसीलदार संदीप गौर को भैरूंदा, नायब तहसीलदार चंचल जैन को आष्टा, नायब तहसीलदार युग्विजय यादव को भैरूंदा, नायब तहसीलदार रितेश जोशी को बुधनी, नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया को जावर तथा प्रभारी नायब तहसीलदार धनजी मालवीय को श्यामपुर का कार्यभार सौंपा गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया को आगामी आदेश तक तहसीलदार जावर, नायब तहसीलदार अर्पित मेहता को आगामी आदेश तक तहसीलदार दोराहा तथा नायब तहसीलदार रिया जैन को आगामी आदेश तक तहसीलदार सीहोर का प्रभार सौंपा गया है।
नायब तहसीलदारों को किया गया कार्यमुक्त-
प्रदेश सरकार द्वारा किए गए स्थानांतरण के उपरांत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले से श्यामपुर नायब तहसीलदार सपना झिलेरिया, इछावर प्रभारी नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार तथा भैरूंदा प्रभारी नायब तहसीलदार मिट्ठूलाल पंवार, प्रभारी तहसीलदार जयपाल शाह उइके रेहटी को नवीन पदस्थापना के लिए कार्य मुक्त कर दिया है। इधर प्रभारी तहसीलदार रेहटी जयपाल शाह उइके ने रायसेन जिले में जाकर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। वे रेहटी में पदस्थ थे और उनकेे कार्यकाल में रेहटी तहसील ने कई कार्योें कोे लेकर वाहवाही लूटी।
एडीएम वृंदावन सिंह ने पदभार ग्रहण किया-
मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए गए स्थानांतरण के बाद रायसेन से स्थानान्तरित होकर आए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने अपर कलेक्टर सीहोर का पदभार ग्रहण कर लिया है।