Sehore News : कमिश्नर ने उपार्जन केंद्र, कलेक्टर ने देखी निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति

- अधिकारियोें ने सीहोेर जिले में किए अलग-अलग दौरे

सीहोर। सीहोर जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई एवं निर्माणाधीन सड़कों को देखने के लिए भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अलग-अलग भ्रमण किया। इस दौरान उन्होेंने व्यवस्थाएं देेखीं, साथ ही जरूरी दिशा-निर्देेश भी मैदानी अमले कोे दिए।
भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने इछावर में समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केन्द्रों, मण्डी में नीलामी कार्यों, मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों तथा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूति कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर गेंहू खरीदी कार्य का जायजा लिया तथा किसानों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त श्री भयड़िया ने ग्राम भाऊखेड़ी स्थित वंशिका वेयर हाउस, उपार्जन केन्द्र खैरी सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और उपार्जन कार्य में लगे वेयर हाउस संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री भयड़िया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल विक्रय में कोई परेशानी न हो और उन्हें फसल विक्रय का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए की गई सुविधाएं बैठने के लिए छायादार स्थल, पेयजल व्यवस्था, गोदाम पर ऑफिस के लिए कुर्सी, टेबिल, कंप्यूटर सिस्टम, उपार्जित गेहूं की क्वालिटी, नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल के साथ ही भुगतान आदि की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटों के चालू अवस्था में होने, सही तौल करने तथा सर्वेयर से गेहूं में नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल भी की। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया को इछावर एसडीएम विष्णु यादव ने इछावर जनपद के उपार्जन केन्द्रों की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार बोहित, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल, रेशमा भामौर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने कृषि उपज मंडी इछावर में गेहूं एवं चना के नीलामी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी प्रशासन को किसानों की उपज का सही तौल कराने और फसल का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल लेकर मंडी आने वाले किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर ने अनेक निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग करने के ठेकेदार को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़कों के निर्माण के लिए समय समय पर सड़कों का परीक्षण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सड़के विकास का आधार होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को नगरीय क्षेत्रों से जोड़ने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि सड़के जितनी अच्छी होंगी, उतना आवागमन को गति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर ने 20 किलोमीटर की खैरी से डोंगलपानी सड़क, 7.5 किलोमीटर की सिराली से सनकोटा सड़क, 6 किलोमीटर की सनकोटा से नयापुरा सड़क, 5.82 किमी की आमलापानी से पिपलानी सड़क तथा 1.80 किमी की गोपालपुर से पिपलानी मैन रोड से डोबा सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई-पीड्ब्यूडी सुनील कौरव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।