सीहोर। ब्ल्यू बर्ड स्कूल, पचामा में 12000 वर्ग फुट में बने क्रिकेट टर्फ मैदान बॉक्स प्रीमियर लीग, टेनिस बॉल, पांच दिवसीय रात्रि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने बल्लेबाजी करते हुए भव्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ साई 7 स्टार और पचामा क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार से आरंभ हुई नाइट प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी कई प्रकार के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक किया जा रहा है। यहां पर खेलप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बॉक्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के आयोजक बसंत दासवानी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस तेज रफ्तार जिंदगी में खेलों का स्वरूप दिन-ब-दिन छोटा होता जा रहा है। लोग व्यस्त हैं और उनके पास आनंद लेने के लिए समय कम रहता है। लोगों कम समय में भी भरपूर आनंद ले सकें इसलिए हम क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप को पेश कर रहे हैं। यह क्रिकेट का एक नया और रोमांचक रूप है जो सीहोर में पहले कभी नहीं खेला गया है। इस फॉर्मेट में एक टीम में सात खिलाड़ी खेल सकते हैं। यह 6 ओवर का मैच होते है। टूर्नामेंट के विजेता को 21000 रुपये की भारी पुरस्कार राशि और एक भव्य ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा जबकि उपविजेता को 11000 नकद के साथ एक बड़ी ट्रॉफी दी जाएगी। हमने खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की है। आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल भी लगाया जा गए हैं ताकि लोग लजीज व्यंजनों के साथ क्रिकेट मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकें।