Sehore News : सीहोर में 26वें साल भी कायम रहेगा धर्म और आस्था का अटूट रिश्ता

Sehore News : सीहोर। धर्म और आस्था का अटूट रिश्ता शहर में 26वें साल भी कायम रहेगा। कल 01 सितंबर से शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को लेकर समिति द्वारा तैयारियां पूरी कर ली है, जबकि खास बात यह है कि एंट्री पास के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित यह कथा हर साल की तरह इस बार भी पूरी सादगी और श्रद्धा के साथ होगी। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा के पहले दिन यानी सोमवार को सुबह भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर से पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से कथा का वाचन आरंभ होगा, जो लगातार सात दिनों तक चलेगा।
प्रवेश पत्र की व्यवस्था
आयोजकों ने बताया कि जगह की कमी को देखते हुए प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु सुचारू रूप से कथा का श्रवण कर सकें। इसके अलावा जो लोग भवन के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे, उनके लिए भी बाहर बैठने और कथा सुनने की उचित व्यवस्था की गई है।
यही से शुरू हुआ पं. मिश्रा का दौर
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ताए महिला मंडल की अध्यक्ष रुकमणी रोहिलाए सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया और अन्य सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर काम किया है। बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा का शुरुआत दौर यही से शुरु हुआ था।