Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : गरबा रिहर्सल में प्रतिभागियों में दिख रहा है उत्साह

सीहोर। नवरात्रि के दौैरान होने वाले गरबे की तैयारी में स्थानीय चाणक्यपुरी कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन, विशाल मेगा मार्ट के सामने आयोजित निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर में सेकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उत्साह व उमंग के साथ गरबा रिहर्सल कर रहे हैं। गरबा प्रशिक्षण के ग्यारहवे दिवस मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं मात्रशक्तियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन कर गरबा रिहर्सल प्रारंभ कराई गई।
उक्त गरबा प्रशिक्षण सुप्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक अमित राय द्वारा प्रतिभागियों को गरबा प्रशिक्षणत देते हुए नए-नए गरबे के स्टेप्स सिखा रहे हैं। इसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उत्साह के साथ गरबा के स्टेप्स आसानी से सीख रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button