Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News… चोर कर रहे चोरी ऊपर से सीनाजोरी, पुलिस की भी दिख रही कमजोरी…

- बड़ी चोरियों के खुलासे में सीहोर पुलिस हो रही फिसड्डी साबित, छोटी चोरियों का खुलासा करके लूट रहे वाहवाही

 सुमित शर्मा, सीहोर।
9425665690
सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन चोर चोरियां करके जहां सीनाजोरी कर रहे हैं तो वहीं चोरों को पकड़ने में पुलिस की कमजोरियां भी लगातार सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में सीहोर जिला मुख्यालय सहित भैरूंदा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने कई बड़ी चोरियां करके पुलिस को आईना दिखाया है। इसके अलावा कई छोटी चोरियां भी लगातार हो रही हैं। चोर लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। चोरों को पकड़ने में सीहोर जिला पुलिस की नाकामयाबी कई सवाल भी खड़े कर रही है। ऐसे में पुलिस विभाग की किरकिरी भी हो रही है।

ये चोरियां बनी पुलिस के लिए पहेली –
पिछले कुछ दिनों में सीहोर जिला मुख्यालय की पॉश कालोनी पारस बिहार में चोरों ने लगातार घटनाओं को अंजाम दिया। यहां से चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया है। इसके साथ ही लुनिया चौराहा क्षेत्र में भी कई दुकानों के ताले लगातार टूट रहे हैं। जिला मुख्यालय पर हर दिन चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह जिले के भैरूंदा नगर सहित तहसील के कई गांवों में चोरों ने कई बड़ी-बड़ी चोरियां करके पुलिस की आंखों में धूल झोंकी हैै। भैरूंदा नगर की सबसे पॉश कालोनी स्वप्न सिटी में तो पिछले दिनों चोरों ने एक ठेकेदार के घर पर धावा बोलकर बड़ा माल समेटा है। इसी दिन नगर की कई अन्य कॉलोनियों में भी चोरी की घटनाएं हुईं। चोरी की घटनाओं को हुए करीब 20 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस टीम चोरों तक नहीं पहुंच सकी है। इसी तरह रेहटी थाना क्षेत्र के महागांव जदीद में भी चोरों ने एक कृषक के घर धाबा बोलकर नगदी सहित सोना-चांदी के जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में सो रहे कृषक पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल भी किया। चोर सिर्फ घरों में ही हाथ साफ नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे किसानों के खेतों में भी चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोर खेतों में बने घरों से बिजली के तार, मोटर, पाईप सहित कई अन्य सामान भी चोरी कर रहे हैं। इसी तरह की कई अन्य चोरियों की घटना पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है।

मुखबिर तंत्र भी फैल, चोर दिखा रहे खेल –
अपराधियों, चोरों तक पहुंचने में पुलिस का मुखबिर तंत्र सबसे अहम रोल निभाता है। इसके अलावा पुलिस की साइबर टीम की भी बेहद अहम भूमिका होती है, लेकिन इस बार चोरों तक पहुंचने में पुलिस का मुखबिर तंत्र एवं साइबर टीम भी फैल साबित हो रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस को अब तक चोरों के ऐसे सुराग हाथ नहीं लगे हैं, जिससे पुलिस चोरों तक पहुंच सके। सीहोर के पारस बिहार एवं भैरूंदा के स्वप्न सिटी कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाएं बेहद बड़ी चोरियां हैं। बताया जा रहा है कि भैरूंदा में चोरों ने एक ही रात में लाखों की नगदी सहित लाखों के जेवरात पर भी हाथ साफ किया है। ऐसी ही चोरियां सीहोर में भी हुई है, लेकिन तमाम सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस की गश्त, सीसीटीव्ही कैमरों को धत्ता बताते हुए चोरों ने अपने मंसूबे पूरे किए हैं।

छोटी चोरियों का खुलासा करके करा रहे वाहवाही –
सीहोर जिलेभर में चोरों, लूटेरों का जमकर आतंक है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी, लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनमें कई बड़ी घटनाओं के साथ ही कई छोटी चोरियां, लूट भी शामिल है। पुलिस बड़े लूटेरों, चोरों तक तो नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन छोटी चोरियों का खुलासा करके वाहवाही लूट रही है। पिछले दिनों सीहोर की कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड पर बैटरी की दुकान से चोरी हुई सात बैटरी सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा करते हुए करीब 2.50 लाख का मशरूका बरामद किया है। इसको लेकर फरियादी गेंदालाल व्यास निवासी आर मोहल्ला ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह सिद्धीकगंज पुलिस ने भी चोरी की नियत से घर में घुसे चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गोपालपुर पुलिस ने भी चोरी की वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन बड़ी चोरियों के खुलासे में पुलिस अब तक फिसड्डी ही साबित हो रही है।

कांग्रेस बोली, सुरक्षित नहीं है नागरिक –
लगातार चोरी, लूट की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भी पुलिस प्रशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था तक तंज कसा है। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा है कि सबसे ज्यादा अपराध एवं अपराधी बुधनी विधानसभा में है। यहां पर आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, बुधनी विधानसभा के गांवों में अवैध अपराधों की सप्लाई हो रही है, अवैध शराब घर-घर मिल रही है। कई गैर कानूनी कार्य खुलेआम संचालित किए जा रहे हैं। इतना सब होने के बावजूद भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, बल्कि उन्हें पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। यही कारण है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे पुलिस की साख बची रहे एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ बने।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button