Sehore News : हीरे की अंगूठी सहित 13 तोला सोना व चांदी की चोरी करने वाले चोर धराए, अन्य चोरियां भी कबूली
सीहोर की कोतवाली थाना पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा
सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी एक्शन मोड में है। एसपी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीहोर स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने नगर के दांगी स्टेट निवासी डॉक्टर के घर से हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से हीरे की अंगूठी, 13 तोला सोना, चांदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई चोरी भी करना कबूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी में उपयोेग की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर 2023 को फरियादी धर्मेन्द्र राठौर पिता अमरसिंह राठौर निवासी दांगी स्टेट कालोनी सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे वह घर पर ताला लगातार अपनी ड्यूटी स्थल इछावर अस्पताल चले गए। उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। अगले दिन सुबह 7.30 बजे जब वह घर आए तो देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है एवं कमरे में रखी लकड़ी की अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है। सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने अलमारी में रखी सोने की बैंदी 1 नग, सोने के मंगलसूत्र 2 नग, पेंडल, सोने की चैन पेंडल 1 नग, सोने के एक जोड़ कानो के, सोने की झुमकी 1 जोड, सोने की लोंग 4 नग, सोने की बाली 1 जोड़, सोने की अंगूठी 4, हीरे की अंगूठी 1, एक कीमती हाथ घड़ी, चांदी की पायल 7 जोड़, चांदी का कशेरा 1 नग, चांदी का 2000 का नोट 1 नग, चांदी की बिछूड़ी 54 नग एवं नगदी करीबन 20 हजार रुपए गायब मिले। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 745/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी प्रकार 10 सितंबर 23 को पवन चौरसिया पिता प्रकाश चौरसिया निवासी एचआईजी 25 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीहोर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 4 सितंबर 23 की रात करीब 11 बजे वह अपने परिवार सहित अपने घर में ताला लगाकर भाई प्रशांत चौरसिया के यहां पुणे गए थे। इसके बाद 10 सितंबर 23 को सुबह पुणे से वापस आए तो सुबह घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर का सामान भी पूरी तरह बिखरा पड़ा था एवं अलमारी का लाक भी टुटा हुआ था। अलमारी के अंदर रखे हुए 10 जोड़ी चांदी की पायल, 20 जोड़ चांदी की बिछिया, 2 जोड़ सोने की कान की बाली, 2 सोने की अंगूठी, 1 चांदी का गिलास, 1 चांदी की थाली एवं कुछ नगदी रुपए गायब थे। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 658/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की-
इन चोरी के मामलों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत केे मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली विकास खींची के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें बनाई गईं। पुलिस टीमोें ने लगातार सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी मदद व मुखबिरों से पूछताछ की। इस दौरान पुख्ता सुराग मिलने पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू रैकवार पिता अजय रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी बीटीआई मिलिट्री ग्राउण्ड के पास नर्मदापुरम सिटी कोतवाली को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजकुमार ने बताया कि उसने जयंत लोधी उर्फ बिट्टू निवासी विदिशा, दीपक पाराशर निवासी सीहोर, दीपक दुबे, चांद खां, बुरहानुद्दीन ने घटना से 3 दिन पहले डांगी स्टेट में डा. धर्मेंद्र राठौर के मकान में चोरी की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक आरोपी दीपक पाराशर व दीपक दुबे द्वारा राजकुमार रैकवार एवं जयंत लोधी को मोटरसाइकिल से डांगी स्टेट स्थित मकान के बाहर छोड़ा और चांद खां एवं बुरहानुद्दीन द्वारा सब्बल एवं टामी की व्यवस्था की गई। दोनों आरोपी राजकुमार रैकवार एवं जयंत लोधी ने डा. धर्मेंद्र राठौर के घर में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया।
पहले रैकी की फिर दिया घटना को अंजाम-
योजना के मुताबिक दीपक पाराशर एवं दीपक दुबे को मकानों की रैकी करनी थी। सुना मकान एवं मकान में घूसने का रास्ता एवं घर के अंदर कितना माल संभावित हो सकता था, इसकी जानकारी राजकुमार एवं जयंत लोधी को देनी थी। इसी प्रकार चांद खा एवं बुरहानुद्दीन को चोरी में लगने वाले औजार सब्बल, टामी की व्यवस्था करनी थी एवं चुराए गए माल को बिकवाने की व्यवस्था करनी थी। आरोपियोें ने घटना में इस्तेमाल जिस हीरो हंक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया है उसे आरोपी राजकुमार रैकवार द्वारा मंडीदीप से चुराना बताया है। इस संबंध में मंडीदीप थाने में चोरी का अपराध दर्ज है।
ये हैं आरोपी, जिन्हें पुलिस ने दबोचा-
– राजकुमार रैकवार पिता अजय रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी बीटीआई मिलिट्री ग्राउंड के पास नर्मदापुरम
– दीपक पाराशर पिता भगवान प्रसाद पाराशर उम्र 29 वर्ष निवासी फारेस्ट कालोनी गंज सीहोर
– दीपक दुबे पिता देवेन्द्र दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ी थाना कोतवाली
– बुरहानुद्दीन पिता मोईनुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी अमर टॉकीज के पास सीहोर
– चांद खां उर्फ समीर खां पिता नासिर खां उम्र 25 साल निवासी सीहोर
आरोपी जयंत लोधी पिता कालूराम लोधी निवासी जंबार बागरी विदिशा अभी फरार हैं। इन्हें ढूंढने के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कई थानोें में आपराधिक रिकार्ड भी हैं। इनमें जयंत लोधी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन विदिशा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी दीपक दुबे के विरुद्ध थाना कोतवाली में 2 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी बुरहानुद्दीन के थाना कोतवाली में 3 अपराध, आरोपी चांद खां के विरुद्ध थाना कोतवाली में 1 अपराध पंजीबद्ध हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्रवाई का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विकास खिची, उनि मनोज मालवीय, देवेन्द्र, उग्रसेन, लखन धाकड़, विकास शर्मा, सुरेश मालवीय, कपिल, चंद्रकिशोर टिकारे, तेजसिंग एवं सायबर सेल से योगेश भावसार, सुशील साल्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।