
सीहोर। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर वन्दना राजपूत को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्रिय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धुसिंह ठाकुर ने किया। ज्ञापन प्रमुख मांगों में दीपावली से पूर्व प्रदेश कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता व 10 प्रतिशत महंगाई राहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदाय करने के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सीपीसीटी की परीक्षा समाप्त कर, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, पेंशन हेतु अधिवार्षिक आयु 25 वर्ष तथा रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा व स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण 20 सूत्री मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उक्त मांगे पूर्ण करने का आव्हान किया गया है। ज्ञापन सौपने वाले कर्मचारियों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सिद्धुसिंह ठाकुर, सुन्दरलाल राठौर, विनोद उपाध्याय, राजेन्द्र मिश्रा, हरीशंकर निमजे, लखनलाल सेन, दीपक गोलवल्कर, मनोज गुप्ता, अंशुल शर्मा, आदर्श शास्त्री, अक्षय जैन, दिलीप राठौर, धर्मेन्द्र सिंह सौलंकी, अर्चना राठौर, मीनल, सुरेन्द्र मालवीय, बहादुर सिंह नरोला, सतीष त्यागी, संजय सक्सेना, राजेश तिवारी, राजेन्द्र परमार, गुलाब सिंह यादव, अयोध्या प्रसाद, कमलसिंह, पुरुषोत्तम साहू, श्रीपाल भेरवे, युनूस खान, सोनू जाटव, सहित संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।