Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव- प्रथम चरण के प्रचार के लिए दिग्गज नेताओं ने झोंकी ताकत

- विधायक सुदेश राय ने किया रोड शो, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पहुंचे घर-घर, जसपाल अरोरा भी घूम रहे गांव-गांव

सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होना है। इससे पहले चुनाव प्रचार में जुटे दिग्गज नेता अब अपने समर्थकों के लिए जहां रोड शो कर रहे हैं, तो वहीं वे गांव-गांव, घर-घर जाकर उनके समर्थक प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक सुदेश राय ने जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 1 से प्रत्याशी गिरीश सोलंकी के लिए अहमदपुर में रोड शो किया तो वहीं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भी अपने बेटे शशांक सक्सेना के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे। इसी तरह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने भी अपने समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में गांव गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया। चुनाव प्रचार का यह सिलसिला जनपद पंचायत सदस्य सहित सरपंच पदों के प्रत्याशियों का भी चलता रहा।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यही कारण है कि यह दिग्गज नेता अपने समर्थक प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं और उन्हें जीत दिलाने के लिए रोड शो कर रहे हैं तो वहीं गली-गली घूमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दरअसल अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इस सेमीफाइनल की जीत ही इन नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगी। यही कारण है कि सीहोर के भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता दिन-रात इस प्रयास एवं रणनीति में जुटे हुए हैं कि उनके प्रत्याशी जीत कर उनके सर पर जीत का सेहरा बांधे।
जीत तय करेगी भविष्य-
दअरसल 2022 त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है। चुनाव परिणाम न सिर्फ इन दिग्गजों का सियासी कद तय करेगा, बल्कि भविष्य के लिए भी तस्वीर साफ होगी। इस बार भी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में किसी का बेटा, तो किसी का भाई चुनाव लड़ रहा है तो कोई खुद किस्मत आजमा रहा है। जिला पंचायत के वार्ड नम्बर एक की बात की जाय तो यहां पर पूर्व विधायक कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना के पुत्र शंशाक सक्सेना मैदान में है तो इनके सामने भाजपा विधायक सुदेश राय के समर्थक गिरीश सोलंकी मैदान में है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने भी अपने समर्थक को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे वार्ड 1 में त्रिकोणीय मुकाबले जैसे हालत बने हुए हैं। भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने वार्ड नं 1 से लोकेश कुमार गौर, वार्ड नं 2 से भूपेंद्र ठाकुर सहित वार्ड नं 3 से अपने भाई सुरेंद्र अरोरा अप्पी की पत्नी राखी को भी चुनाव मैदान में उतारा है। लाजमी है कि जसपाल अरोरा की तीन सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
जनप्रतिनिधियों के सामने गिना रहे समस्याएं-
चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सामने रख रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी लोगों को आश्वासन दे रहे हैं। लोग बिजली, पानी, सड़क सड़क, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के बीच रख रहे हैं। कई जगह प्रत्याशियों को लोग काम नहीं होने पर खरी खोटी भी सुना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button