Sehore News : तृतीय श्रेणी एवं संविदा अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश

सीहोर। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिला स्तर पर तृतीय श्रेणी एवं संविदा अधिकारी, कर्मचारियों को जिले के अंदर प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से अन्य आगामी आदेश तक पदस्थ करने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दिनेश कुमार मेहरा को विकासखंड आष्टा से बुधनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नाथूराम यादव को बुधनी से रेहटी, कृषि विकास अधिकारी बहादुर सिंह मेवाडा़ को सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग सीहोर से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आष्टा, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी एसएन शर्मा को सीहोर से बुधनी, एटीएम राजेश दोहरे को सीहोर से बुधनी स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बहादुर सिंह ठाकुर को इछावर से आष्टा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जगदीश प्रसाद को आष्टा से इछावर एवं बीटीएम मुकेश मेवाड़ा को बुधनी से इछावर स्थानांतरित किया गया है।
स्थानांतरण आदेश जारी होने के 2 सप्ताह के भीतर स्थानांतरित अधिकारी, कर्मचारी को भारमुक्त किया जाना अनिवार्य होगा। भार मुक्त होने के पश्चात स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी का वेतन नवीन पदस्थापना स्थल से आहरित होगा। यदि किसी महत्वपूर्ण लंबित शासकीय कार्यों को निपटाने के लिए भारमुक्त करने में कठिनाई हो तो भारमुक्त करने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी करने वाले अधिकारी से लिखित में कार्यमुक्त होने की अवधि 10 दिन तक बढ़ाया जा सकेगा। इस बड़ी हुई अवधि के पश्चात भारमुक्त किए जाने के लिए कार्यालय प्रमुख उत्तरदाई रहेंगे। स्थानांतरित किए गए शासकीय सेवकों का अवकाश नई पदस्थापना वाले कार्यालय से ज्वाइन करने के पश्चात नियम अनुसार स्वीकृत किया जा सकेगा।