Sehore News : दो युवतियां माता-पिता एवं एक बॉयफ्रेंड से परेशान थी, इंदौर में जाकर खा लिया जहर, दो की मौत, एक गंभीर

आष्टा की घटना, तीन स्कूली छात्राओं ने इंदौर पहुंचकर जहर खाया

सीहोर। जिले के आष्टा की 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं द्वारा आष्टा से इंदौर पहुंचकर वहां जहर खाने की घटना सामने आई है। जहर खाने के बाद दो छात्राओं की मौत हो गई, वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दो युवतियां अपने माता-पिता एवं एक युवती बॉयफ्रेंड से परेशान थी। इसी के चलते वे आष्टा से बस द्वारा इंदौर पहुंची और वहां जाकर एक पार्क में जहर खा लिया। एक आॅटो चालक द्वारा तीनों युवतियों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में तीन छात्राओं ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों आष्टा की रहने वाली हैं और स्कूल से बगैर बताए इंदौर आई थीं। भंवरकुआं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टा पुलिस की टीम भी इंदौर पहुंची। इंदौर के डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी के मुताबिक, छात्राओं का नाम आरती पुत्री सुरेश वर्मा, पलक पुत्री संतोष वर्मा और पूजा निवासी ग्राम पखनी आष्टा जिला सीहोर है। तीनों ही मार्डन हाईस्कूल आष्टा की 12वीं की छात्राएं हैं। आरती ने बयान में बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे तीनों टावर चौराहा स्थित एक पार्क में पहुंची और जहर खा लिया। रिक्शा चालक ने गंभीर अवस्था में देख तीनों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी, डीसीपी जोन-4 राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पूजा और पलक की कुछ देर बाद मौत हो गई, लेकिन आरती ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। तीनों आत्महत्या के इरादे से ही इंदौर आई थी। आरती ने बताया कि जहर पलक ही लेकर आई थी। पुलिस ने सूचना देकर तीनों के माता-पिता को इंदौर बुलाया। इंदौर में रहने वाली पलक की बुआ का बेटा पंकज अस्पताल पहुंचा, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया।
बॉयफ्रेंड ने नहीं की बात, बोला घर चली जाओ-
पुलिस बयान में आरती ने बताया कि वे तीनों गहरी दोस्त थीं। पूजा के घर में विवाद चल रहा है। उसके माता-पिता लड़ाई करते हैं। पलक का ब्वायफ्रेेंड बात नहीं कर रहा था। माता-पिता सगाई करना चाहते थे। इसी से परेशान होकर तीनों बस द्वारा इंदौर आई। यहां पर वे आटो रिक्शा से राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क पहुंची। यहां पर पलक ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन लगाया, लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया और कहा कि घर चली जाओ। पलक और पूजा ने जहर खा लिया। दोनों की तबीयत खराब हुई तो मैं घबरा गई और मैंने भी जहर खा लिया। एक रिक्शा चालक की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंची। (जैसा आरती ने पुलिस अफसरों को बताया)

Exit mobile version