Sehore News : विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ टाउन हॉल से होगा

सीहोर। सोलह दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्घ्प यात्रा का शुभारंभ सीहोर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल से किया जाएगा। टाउन हॉल में 16 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। प्रदेश के साथ ही पांच राज्यों में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राजस्व विभाग की योजनाओं, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्व-सहायता समूह तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सिकिल सेल एवं स्वास्थ्य परीक्षण, आष्युमान कार्ड निरामय योजना, आयुष स्वास्थ्य शिविर, स्वनिधि योजना, पीएम पोषण योजना, किसान समृद्धि केन्द्र, प्राकृतिक खेती एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र, उन्नत कृषि यंत्र एवं ड्रोन प्रदर्शन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, जन धन, जीवन ज्योति, आधार सेवा केन्द्र, सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा केन्द्र, मत्स्य क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय पशुधन योजना, माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन के स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Exit mobile version