
सीहोर। बिलकिसंगज में खलिहान किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) के महिला संसाधन केन्द्र का कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल तथा सॉलीडरीडाड के अधिकारियो ने शुभारंभ किया। यह केन्द्र जिला प्रशासन, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल तथा सॉलीडरीडाड के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा। महिला संसाधन केन्द्र के शुभारंभ के पश्चात कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियों के साथ खलिहान रिसोर्स सेंटर पर स्थापित न्यूट्री गार्डन, हर्बल गार्डन, जैविक घर तथा मंडप विधियों से होने वाली सब्जियों का भी निरीक्षण किया। महिला संसाधन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि