सीहोर। आगामी 25 सालों के लिए शहर की जरूरतों को देखते हुए इन पांच सालों में नगर पालिका शहर विकास की योजनाओं पर काम कर रही है। भविष्य में शहर की क्या जरूरते हैं, क्या संभावनाएं होंगी, इनको लेकर ही योजनाओं पर काम किया जा रहा है। हमारा एक ही विजन है सभी के सहयोग से शहर का विकास महानगर की तर्ज पर किया जाए। उक्त विचार नगर पालिका परिषद के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं। हमें जहां भी विकास निधि की आवश्यकता होती है। हमारे लोकप्रिय विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से शहर में कार्य किए जा रहे हैं।
वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया था, उससे बदलेगी तस्वीर-
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि शहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का बजट बनाया गया था। इसमें नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। करीब 318 करोड़ से अधिक के बजट में सबसे ज्यादा 69 करोड़ अमृत योजना मिशन 2.0 के तहत खर्च होंगे। गत दिनों नगर पालिका के सभाकक्ष में प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का सर्व सम्मिति से पास किया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड रुपए की वृद्धि की है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
इन प्रयासों से होगा शहर का महानगर की तर्ज पर विकास
आगामी दिनों में शहर के विकास की तस्वीर पेश करते हुए नपाध्यक्ष श्री राठौर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आडिटोरियाम निर्माण कार्य, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंगपूल का निर्माण, स्टेडियम निर्माण और विकास कार्य, सी-2 नाला विकास कार्य, पुलों का निर्माण कार्य, टाउन हाल के पास स्थित नाले का विकास, सब्जी मंडी विकास कार्य, पुरानी जेल परिसर में सिविक सेंटर, शापिंग माल भवन एवं कंर्वेशन सेंटर निर्माण, कायाकल्प कार्यों डामरीकरण एवं पार्क के विकास के लिए मछलीपुल से लुनियापुरा मार्ग एवं एमपीईबी चौराहा से लुनियापुरा तक, एसडीआरएफ-2 अंतर्गत इंग्लिशपुरा पुल से कोतवाली पुल एवं दूल्हा बादशाह पुल तक नाले की रिटेनिंग वाल, नाली एवं स्टाप डेम निर्माण कार्य, कार्यालय भवन निर्माण कार्य, स्वास्थ्य, कर्मशाला भवन निर्माण कार्य, गंगा आश्रम के सामने स्थित दुकानों के ऊपर प्रथम तल पर दुकानें निर्माण कार्य, भोपाल नाके के पास व्यवसायिक भवन निर्माण कार्य, पुराने फायर बिग्रेड स्टेशन के पास व्यवसायिक भवन, पुरानी कलेक्ट्रेट से श्री मनकामेश्वर मंदिर के सामने व्यवसायिक भवन, नदी चौराहा के पास हाकर्स जोन, तीन संजीवनी क्लीनिक निर्माण होना है जिसमें लेबर कालोनी, पं श्यामप्रसाद मुखर्जी नगर और कस्बा, बढियाखेड़ी के पास अतिरिक्त कक्ष, हाल, शेड, पेवर ब्लाक निर्माण, वंशकार मोहल्ले में सामुदायिक भवन निर्माण, दुकान निर्माण बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों के ऊपर आदि कार्य किए जाना है।
धार्मिक और सामाजिक भवनों का हो रहा निर्माण