Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी पर एफआईआर दर्ज कराने युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बदनाम करने एवं उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार की मंशा को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बदनाम करने एवं उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार की मंशा से एडिटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया। उनकी इस हरकत से प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। भाजपा नेता हितेश वाजपेयी के खिलाफ कार्यवाही एवं एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर कांग्रेसी कोतवाली थाने पहुंचे। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि हितेश वाजपेयी के इस कृत्य के खिलाफ कांग्रेसजनों ने उन पर एफआईआर की मांग को लेकर थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया को प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर पार्षद इरफान वेल्डर, बृजेश पटेल, घनश्याम यादव, रेहान नवाब, तुलसी राठौर, भगत तोमर, गजराज परमार, संतोष मालवीय, पंकज शर्मा, हरिओम सिसोदिया, यश यादव, सोनू विश्वकर्मा, तनिश त्यागी, रवि सूर्यवंशी, विक्की मालवीय, यमन यादव, विकास विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button