Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : अब यदि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंका तो भरना होगा जुर्माना

नगर पालिका परिषद की बैठक में लिया गया अहम निर्णय

सीहोर। यदि अब नगरवासियों ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंका तो उन्हें तगड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पूरी कार्यपरिषद अब नगर को स्वच्छता में नंबर पर लाने की तैयारी में है। इसके लिए लगातार सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी को लेकर अब नगर पालिका परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकता हुआ दिखाई देगा तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर सीहोर नपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार नपा का पूरा फोकस स्वच्छता से आम लोगों को जोड़ने को लेकर है, जिसमें नपा कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका परिषद में अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी पार्षद की एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर में कचरा फेंकने वालों पर चालानी कार्रवाई कर अर्थदंड आदि की प्रक्रिया की जाएगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश में नगर को नंबर एक आने के लिए आज से ही तैयारियों को शुरू करना होगा, स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेन्द्र पटेल सहित अन्य पार्षदों और कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक की गई, जिसमें सभी दरोगा एवं और टू डोर चालकों को सफाई के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब शहर में कोई भी कचरा सड़क पर या नाली में डालते पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध अर्थदंड की चालानी कार्यवाही स्थल पर ही सफाई दरोगा द्वारा की जाएगी। दो से तीन वार एक ही व्यक्ति के विरुद्ध अर्थदंड की कार्यवाही होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध न्यूसेस की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर भेजा जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणधीन कार्यों का मटैरियल सड़क किनारे एकत्रित ना करे। कार्य पूर्ण होने पर पूर्ण सफाई की जवाबदारी निर्माणधीन व्यक्ति की होगी अन्यथा चालानी कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका सीहोर द्वारा सभी सम्मानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों का कचरा सड़क पर या नाली में नहीं डाले, केवल डोर-टू-डोर वाहन में ही कचरा डाले आपका एक कदम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button