सीहोर : अब 26 जनवरी को स्कूलों में चंदा करके परोसा जाएगा विशेष भोज, खिलाया जाएगा खीर, पुरी, हलवा
सीईओ जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग, सहित सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ को दिए निर्देश

सीहोर। इस बार 26 जनवरी को जिलेभर की शालाओं में विशेष भोज का आयोजन कराया जाएगा। इस दौरान शालाओं के छात्र-छात्राओं को खीर, हलवा, सब्जी और पुड़ी खिलाई जाएगी। विशेष भोज के लिए कहा गया है कि आयोजन में जनसहयोग एवं जनभागीदारी भी की जाए। इससे पहले स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए भी शिक्षकों को आपसी सहयोग से स्मार्ट क्लास में लगने वाली सामग्री जुटाने के लिए कहा गया था। अब 26 जनवरी को चंदा करके विशेष भोज कराने की तैयारी भी है। हालांकि यह विशेष भोज का आयोजन पीएम पोषण अभियान के तहत कराया जाएगा। इसको लेकर सीईओ जिला पंचायत द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ, नगर पालिका परिषदों के सीएमओ को भी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण हो विशेष भोज-
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सभी सीईओ जनपद और सभी सीएमओ नगर पालिका को कहा गया है कि आयोजन में विशेष ध्यान रखा जाए कि भोजन स्वच्छ स्थान और शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। संबंधित प्रधानाध्यापक, शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपा जाए कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराएं और प्रत्येक लक्षित शाला के निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताएं भी विशेष भोज में सहयोगी हो तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाए। विशेष भोज के लिए भोजन पकाने की लागत राशि के आकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन, माताएं एवं जन-प्रतिनिधियों का भी समावेश किया जा सकता है।
जनसहयोग एवं जनभागीदारी भी लें-
सीईओ हर्ष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यालय प्रमुख भी विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में सम्मिलित हों, साथ ही इस विशेष भोज के लिए जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाए। बड़ी संख्या में बच्चों को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। विकासखंड स्तर के अधिकारियों का रोस्टर बनाकर उन्हें भी कम से कम एक शाला में 26 जनवरी 2023 को पीएम पोषण योजना अंतर्गत विशेष भोज के आयोजन में भाग लेने व विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करने हेतु निर्देशित करें।